---विज्ञापन---

राजस्थान के शादी समारोह में 11 लोगों को कार से कुचला, पटाखा विवाद से भड़का था शराबी

Dausa Crime News: दौसा के लालसोट में रविवार रात को एक शादी समारोह में एक युवक ने कार से 10 लोगों को कुचल दिया। हादसे के बाद शादी में आए विधायक ने अपनी गाड़ियों से घायलों को हाॅस्पिटल भिजवाया।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 18, 2024 09:30
Share :
young man crushed people in Dausa
young man crushed people in Dausa

Angry Baraati Crushed 10 People By Car: राजस्थान के दौसा में रविवार रात को एक शादी समारोह में गुस्साए युवक ने 10 लोगों को कार से कुचल दिया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। इसके बाद घायलों को लालसोट हाॅस्पिटल पहुंचाया गया। जहां इलाज के बाद 7 लोगों को गंभीर स्थिति में जयपुर रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है।

घटना दौसा के लालसोट थाना क्षेत्र के लाडपुरा की है। यहां कैलाश मीणा के लड़की की शादी थी। बारात निवाई से आई थी। रात करीब 9ः30 बजे पटाखे जलाने को लेकर बाराती और दुल्हन पक्ष में विवाद हो गया। इस दौरान बारात में शामिल एक युवक ने गुस्से में करीब 10 लोगों को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। शादी में विधायक रामविलास मीणा भी आए थे। घटना के बाद उन्होंने घायलों को हाॅस्पिटल भिजवाया।

---विज्ञापन---

घटना में दुल्हन का भाई भी घायल

हादसे में दुल्हन का चचेरा भाई शौकीन मीणा भी घायल हो गया। शौकीन ने बताया कि करीब 9ः30 बजे बारात आई तो हम लोग स्वागत करने पहुंचे। इस दौरान किसी बात को लेकर हमारे मेहमान और बारात में आए युवक में विवाद हो गया। हालांकि थोड़ी देर में मामला सुलझा लिया गया। लेकिन अचानक से एक कार पीछे से आई और मुझे और मेरे साथ चल रहे 11 लोगों को रौंदते हुए चली गई।

ये भी पढ़ेंः Manipur Violence Update: BJP विधायक का घर फूंका, 5 जिलों में कर्फ्यू , 7 में इंटरनेट बैन

---विज्ञापन---

विवाद पर विधायक ने क्या कहा?

विधायक ने बताया कि मैं शादी-समारोह में शामिल होने के लिए आया था। लड़की के घर बारात आ रही थी, रास्ते में पटाखे जलाने की बात को लेकर विवाद हो गया। इससे गुस्साए एक बाराती ने शादी में शामिल होने आए लोगों को कार से कुचल दिया। घटना के दौरान मैं टेंट में था, बाहर चीख पुकार मची तो दौड़कर बाहर आया। हमने अपनी गाड़ियों से घायलों को हाॅस्पिटल भिजवाया और पुलिस को घटना की सूचना दी।

ये भी पढ़ेंः Delhi के वो 10 इलाके, जहां हवा जहरीली; सांस लेना हो सकता ‘जानलेवा’

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 18, 2024 09:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें