राजस्थान के अलवर जिले में स्थित दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बने टोल प्लाजा पर कुछ अज्ञात युवकों द्वारा की गई हिंसक तोड़फोड़ की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। यह घटना न केवल टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है, बल्कि इस एक्सप्रेसवे पर यात्रा कर रहे आम यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी गंभीर चिंताओं को जन्म देती है।
देर रात युवकों ने मचाया उत्पात
घटना की जानकारी के अनुसार, यह वारदात देर रात के समय घटित हुई, जब कई युवक लाठी-डंडे लेकर अचानक टोल प्लाजा पर पहुंच गए। यह टोल प्लाजा राजगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है और इसे पिनान दिल्ली एक्जिट टोल प्लाजा के नाम से जाना जाता है। इन बदमाशों ने टोल प्लाजा में स्थित कई केबिनों में तोड़फोड़ की, जिसमें दो टोलकर्मियों को गंभीर चोटें आईं, जबकि अन्य दो कर्मचारी जान बचाकर भागने में सफल रहे।
बदमाशों ने प्लाजा के कांच, कुर्सियां और एक बूम बैरियर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद कई वाहनों को बिना टोल चुकाए वहां से निकल गए।
लाठियां, डंडे लेकर पहुंचे थे युवक
रिपोर्ट्स की मानें तो बदमाशों ने टोल प्लाजा के पास बने अंडरपास में अपनी गाड़ियां खड़ी कीं और फिर पैदल ही टोल बूथ तक पहुंचे। उनके पास लाठियां, डंडे और अन्य हथियार थे। उन्होंने अपने चेहरों को कपड़े से ढंक रखा था ताकि पहचान न हो सके। अनुमान लगाया जा रहा है कि हमलावरों की संख्या पांच के आसपास थी और सभी ने मिलकर अचानक से हमला शुरू कर दिया था।
पिनान दिल्ली एक्जिट टोल प्लाजा पर देर रात बदमाशों ने तोड़फोड़ की, जिसमें दो टोलकर्मियों को गंभीर चोटें आईं, जबकि अन्य दो कर्मचारी जान बचाकर भागने में सफल रहे।
अलवर, राजस्थान pic.twitter.com/H7JLHM7moP
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) April 10, 2025
यह भी पढ़ें : दिल्ली से वडोदरा जाने में बचेंगे 5 घंटे, जानें ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का कितना काम बाकी?
घटना की जानकारी पुलिस और टोल कंपनी के अन्य कर्मचारियों को तुरंत दी गई, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, सभी हमलावर फरार हो चुके थे। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हमले के पीछे की मंशा क्या थी। घटना की सूचना पर ईगल इंफ्रा इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक (जीएम) रोहित शिंदे मौके पर पहुंचे और उन्होंने टोलकर्मियों से विस्तृत जानकारी ली। हालांकि, उन्होंने मीडिया से बातचीत करने से साफ इनकार कर दिया।