---विज्ञापन---

राजस्थान

Rajasthan News : शब्दों की मर्यादा भूले अलवर सांसद बालकनाथ, डीएसपी पर दिया ये बयान

Rajasthan News : अलवर सांसद योगी बालकनाथ ने विधायक के थप्पड़ वाले बयान पर पलटवार किया है। सांसद ने मंगलवार को कहा कि बलजीत यादव को नींद नहीं आती। उसको सिर्फ मेरी चिंता है, वो परेशान है। आखिर क्या करूं इन बाबाजी का। उसे रात में मेरा भूत दिखता है। वह रात को उठकर देखता है, […]

Author Published By : Rakesh Choudhary Updated: Jan 11, 2023 15:51
MP Yogi Balaknath

Rajasthan News : अलवर सांसद योगी बालकनाथ ने विधायक के थप्पड़ वाले बयान पर पलटवार किया है। सांसद ने मंगलवार को कहा कि बलजीत यादव को नींद नहीं आती। उसको सिर्फ मेरी चिंता है, वो परेशान है। आखिर क्या करूं इन बाबाजी का। उसे रात में मेरा भूत दिखता है। वह रात को उठकर देखता है, बाबाजी आ गए। कमजोर दिल का आदमी है। मुझे डर है कि कभी उसके सामने आ जाऊं और उसका हार्ट फेल हो जाए। मुझ पर दोष न आ जाए।

और पढ़िए –अजब-गजब; जय श्रीराम लिख ‘पर्वत’ की तरह प्रशासन ने उठा लिया हनुमान मंदिर, जानें क्या है मामला?

---विज्ञापन---

डीएसपी को बताया दलाल

सांसद ने बहरोड़ पुलिस उपाधीक्षक के लगाए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मुझ पर आरोप लगाने की डीएसपी की क्या हिम्मत है, वह खुद दलाल है। वह वसूली और गुंडागर्दी करता है। उसकी कुंडली की भी जांच हो। ताकि पता चले उसने कितनी संपत्तियां बना रखी हैं।

विधायक के संपर्क में थे डीएसपी

सांसद ने कहा सिर्फ थाली बजने से बच्चे पैदा नहीं होते है। उन्होंने कहा कि डीएसपी आनंद राव की कॉल डिटेल निकालनी चाहिए। वह लगातार कान में ब्लूटूथ लगाकर विधायक बलजीत यादव के सम्पर्क में था।जिन लोगों को पकड़ा, उन्हें लॉकअप में भी डाल दिया। डीएसपी ने जो अधर्म और अन्याय किया है। उसका पश्चाताप उसे पूरे जीवन भर भुगतना पड़ेगा।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –भारतीय खाद्य निगम से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में CBI की कार्रवाई; पंजाब, दिल्ली, हरियाणा में छापेमारी

यह है मामला

मेडिकल चेकअप कराने लाई हिस्ट्रीशीटर लादेन पर 6 तारीख को जिला अस्पताल में फायरिंग हुई थी। फायरिंग में लादेन तो बच गया लेकिन गोली लगी वहां इलाज कराने आईं इमरती देवी और भूतेरी देवी के पैरों में। इस मामले में पुलिस ने शक के आधार पर एडवोकेट राजाराम यादव और भाजपा कार्यकर्ता हितेन्द्र यादव को हिरासत में ले लिया। इसके बाद स्थानीय बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और जमकर बवाल काटा। इसी दौरान सांसद ने डीएसपी को धमकाते हुए कहा कि विधायक के कहने पर निर्दोष लोगों को उठाया है।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 11, 2023 01:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.