---विज्ञापन---

राजस्थान

मकान मालिक की मोहब्बत में बेटी को झील में फेंका, अजमेर में कलयुगी मां की ऐसे खुली पोल

Ajmer Woman Throws 3 Year Old daughter in Lake: जिस बेटी को जन्म दिया, तीन साल तक नाजों से पाला, उसकी जान लेते वक्त उस मां के हाथ बिलकुल न कांपे, उल्टा ऐसे जताया, जैसे वो कहीं खो गई. राजस्थान के अजमेर में जब महिला की सच्चाई आई तो जिसने भी सुना, वो दहल गया

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Sep 19, 2025 16:30
Ajmer News

Ajmer Woman Throws 3 Year Old daughter in Lake: राजस्थान के अजमेर में एक मां ने अपनी तीन साल की बेटी को झील में फेंकने के बाद ऐसी कहानी रची कि सचमुच वो कहीं खो गई. असली कहानी जब सामने आए तो सबके होश उड़ गए. दरअसल, महिला अपने पति से अलग अजमेर में रहती थी, उसे मकान मालिक से प्यार हो जाता है और दोनों साथ रहने लगे. आरोप है कि उसके प्रेमी लिव इन पार्टनर को महिला के पहले पति से हुई 3 साल की बेटी पसंद नहीं थी. वो उस बच्ची को लेकर महिला को ताने मारता रहता था. प्यार में अंधी हुई महिला अपने लिव इन पार्टनर को चुप कराने की बजाय हैवानियत दिखाते हुए बेटी को अपने बीच से अलग करने की योजना को अंजाम देती है.

महिला की हैवानियत देखिए

बेटी को रास्ते से हटाने के मकसद से महिला उसे रात को सोते वक्त उठाती है और झील के किनारे टहलने ले जाती है. अचानक बात करते-करते वो अपनी नन्ही बेटी को झील में फेंक देती है और ऐसे दिखावा करती है, जैसे बेटी कहीं गुम हो गई है. मामले का खुलासा तब होता है, जब मंगलवार को देर रात गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल गोविंद शर्मा से वो महिला टकरा जाती है. खुद का नाम अंजलि बताते हुए महिला कहती है कि वो अपनी बेटी के साथ घर से निकली थी, लेकिन रास्ते में बच्ची अचानक गायब हो गई. वो रातभर बच्ची की तलाश करती रही.

यह भी पढ़ें: मशहूर योग गुरु निरंजना मूर्ति गिरफ्तार, नेशनल लेवल खिलाड़ी ने खोले काले राज, 8 को बनाया शिकार

---विज्ञापन---

सीसीटीवी फुटेज से बपर्दा हुई साजिश

अंजलि के बयान पर अजमेर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखी तो अजमेर की आना सागर झील के किनारे अंजलि को अपनी बेटी को गोद में लिए टहलते हुए पाया. कुछ घंटे बाद वह महिला अकेली अपने मोबाइल फोन पर व्यस्त दिखाई दी. शक की सुई उसी वक्त अंजलि की तरफ घूम गई थी. बुधवार सुबह झील से बच्ची का शव मिलते ही पुलिस का शक यकीन में बदल गया. पूछताछ में अंजलि ने गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने पाया कि अंजलि ने अकेले ही इस अपराध को अंजाम दिया था. उसके लिव-इन पार्टनर अलकेश को रात 2 बजे बच्चे के लापता होने की सूचना मिली थी. अंजलि का आरोप है कि अलकेश उसे उसके बच्चे को लेकर ताने मारता था और उसने “तनाव” में ऐसा किया.

यह भी पढ़ें: सोनम रघुवंशी केस में शिलांग की सोहरा कोर्ट से आया अपडेट, आरोपियों की जमानत पर सुनवाई आज

कौन है अंजलि

28 वर्षीय अंजलि उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली है. पति से अलग होने के बाद वह अजमेर में रहने लगी थी. अजमेर के एक होटल में रिसेप्शनिस्ट का काम करने वाली अंजलि को अपने सहकर्मी अलकेश से प्यार हो जाता है. अंजलि भी बेटी के साथ अलकेश के घर रहने लगती है. पुलिस ने अंजलि को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या अलकेश किसी भी तरह से बच्ची की हत्या में शामिल था.

यह भी पढ़ें: ‘सोनम रघुवंशी को जमानत मिली तो यह पुलिस की हार’, सुनवाई पर राजा के भाई ने किसे कहा धोखेबाज?

First published on: Sep 19, 2025 04:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.