जयपुर: राजस्थान की राजनीति में मचे सियासी घमासान के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। केसी वेणुगोपाल 29 नवंबर को जयपुर आ रहे हैं। हांलाकि बताया जा रहा है कि इस दौरान वेणुगोपाल भारत जोड़ो यात्रा की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा ये भी जानकारी सामने आ रही है कि विधायकों की नब्ज भी टटोलेंगे। क्योंकि गुरूवार को सीएम गहलोत की बयानबाजी के बाद से राजनीतिक माहौल गर्मा गया है।
Congress General Secretary-Organisation, KC Venugopal will visit Jaipur in Rajasthan on November 29 for the preparations of the Bharat Jodo Yatra
---विज्ञापन---(file pic) pic.twitter.com/kiuvlz5mzg
— ANI (@ANI) November 25, 2022
---विज्ञापन---
वहीं इसके अलावा ये भी कहा रहा है कि अजय माकन का जिम्मा वेणुगोपाल को सौंपा जाएगा। कहा जा रहा है कि केसी वेणुगोपाल भारत जोड़ो यात्रा को लेकर गठित कमेटियों के साथ बैठक करेंगे। लेकिन असली मकसद सीएम गहलोत और सचिन पायलट के बीच विवाद सुलझाने का भी है।
बता दें 29 नवंबर को वेणुगोपाल जयपुर में भारत जोड़ो कॉर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग लेने वाले हैं। यह बैठक यात्रा को मजबूत बनाने की तैयारी के तौर पर शेड्यूल है। इस बैठक में कॉर्डिनेशन कमेटी के 35 सदस्य शामिल होंगे। इसमें सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों को भी शामिल होना है। ऐसे में वेणुगोपाल इस बैठक में दोनों को साथ बैठाकर पार्टी हाईकमान की अप्रोच और मैसेज बता सकते हैं।
आपको बता दें राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री से पहले सीएम गहलोत ने जिस तरह से आक्रामक तेवर अपनाए है। उससे साफ जाहिर है कि सीएम गहलोत बहुत आसानी से हार मान लेने वाले नहीं है।