Rajasthan Weather Report: राजस्थान में मौसम से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है। प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को बारिश हुई। रविवार को भी कई जिलों में जमकर मेघ बरसेंगे। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के जिलों में बारिश होने की संभावना है। अगले चार-पांच दिन पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश जबकि दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों व आसपास में भारी बारिश का दौर अगले चार-पांच दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है।
वहीं, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी व आसपास के लगने वाले उड़ीसा तट के ऊपर एक लो प्रेशर सिस्टम (WELL MARKED LOW PRESSURE AREA) बना हुआ है। इसके अगले 48 घंटों में और तीव्र होने तथा धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिमी (WNW) दिशा में आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभागों में बारिश होगी। इसके अलावा बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में बरसात होने की संभावना है। जिनमें से 14 जिलों में बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ भारी बारिश भी हो सकती है। दक्षिणी जिलों में भारी की संभावना है।
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश में 10 अगस्त तक बारिश होने की संभावना जताई है। सोमवार को भी अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, झालावाड़, राजसमंद, उदयपुर और पाली जिले में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा बूंदी, कोटा, प्रतापगगढ़, सिरोही, टोंक, नागौर, जोधपुर और जालोर जिलों के कुछ इलाकों में बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ हल्की बरसात की संभावना है।
मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार शनिवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में इस दौरान 10 मिमी से 50 मिमी बारिश दर्ज की गई। विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान जयपुर, सीकर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, बांसवाड़ा और राजसमंद में हल्की से मध्यम दर्ज की बारिश होने की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटों में जहां पूर्वी राजस्थान में मूसलाधार बारिश हुई है।
कई बांध लबालब भरे
वहीं पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। राज्य में बारिश का दौर जारी होसे लघु और मध्यम स्तर के बांध लबालब हो गए है। कई जिलों में जलस्तर ज्यादा होने से बांधों के गेट भी खोलने पड़े। इस बार 66 साल बारिश का रिकार्ड तोड़ा है।