जयपुर: राजधानी से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में मंकीपॉक्स का फिर संदिग्ध मरीज सामने आया है। इसके बाद मरीज को किशनगढ़ से RUHS अस्पताल मरीज भेजा गया। फिलहाल संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है। अस्पताल प्रशासन ने SMS मेडिकल कॉलेज को सैंपल भेजा। चिकित्सकों के मुताबिक प्रथमदृष्टया गंभीर चिकनपॉक्स जैसे लक्षण है, लेकिन रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।
RUHS के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि एक 20 साल का युवक किशनगढ़ से रविवार देर रात रेफर होकर आया था। वह बैंगलुरु में पढ़ाई करता है और उसे बुखार आने व शरीर पर दाने दिखने के बाद संदिग्ध मानते हुए जयपुर रेफर किया गया। सतर्कता बरतते हुए मरीज को आईसोलेट किया है। उसके सैंपल मंकी पॉक्स की जांच के लिए SMS मेडिकल कॉलेज भिजवाए है। मरीज की अभी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी सामने नहीं आई है। उन्होंने बताया रिपोर्ट आने के बाद ही कंफर्म होगा कि मंकी पॉक्स का वायरस है या चिकन पॉक्स। ऐसे में हमने सामान्य ट्रीटमेंट शुरू कर दिया है।
फिलहाल पूरे प्रदेश में यह पहला संदिग्ध मामला सामने आया है और इसे लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से एक विस्तृत गाइडलाइन भी जारी की गई है। इसके तहत सभी सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पतालों के चिकित्सकों को निर्देश दिए गए हैं कि यदि मंकी पॉक्स से जुड़ा कोई भी लक्षण मरीज में देखने को मिलता है तो उसे तुरंत रेफर किया जाए। इसके अलावा केवल जयपुर की बात करें तो SMS अस्पताल और आरयूएचएस अस्पताल में अलग से आइसोलेशन वार्ड इस तरह के संदिग्ध मरीजों के लिए तैयार किए गए हैं।
ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से मंकी पॉक्स को लेकर विस्तृत गाइडलाइन भी जारी की गई है। लोगों से सतर्क रहने के लिए भी कहा गया है।