Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर से सांसद केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। अब मंत्री शेखावत को राजस्थान में जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। यह फैसला पिछले दिनों महारानी काॅलेज में हुई दो छात्र गुटों की झडप के बाद लिया गया।
महारानी काॅलेज में हुई घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिश पर राज्य में उनकी सुरक्षा बढाई गई है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री को पंजाब, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में जेड कैटेगरी की सुरक्षा मिल रही थी। इसके तहत 33 कमांडो उनके लिए तैनात रहेंगे।
यह हुआ था उस दिन
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जयपुर के महारानी कॉलेज में राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष निर्मल चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अलावा संघ के जयपुर प्रांत प्रचारक डाॅ. शैलेंद्र कुमार भी मौजूद थे। वहीं थप्पड़ पड़ने के बाद निर्मल ने कहा कि मुझे बतौर अतिथि कार्यक्रम में बुलाया गया था। वहां खुलेआम गुंडागर्दी की गई। इससे मैं डरने वाला नहीं हूं। मैं कोई गुंडा या बदमाश नहीं हूं।
जब तक शरीर में सांस चलेगी छात्रों के लिए काम करता रहूंगा। थप्पड़ मारने से रुकने वाला नहीं हूं। थप्पड़ तो अरविंद केजरीवाल को भी मारा गया था।
थप्पड़ पड़ने के बाद निर्मल चौधरी ने कहा कि मुझे बतौर अतिथि कार्यक्रम में बुलाया गया था। वहां खुलेआम गुंडागर्दी की गई। इससे मैं डरने वाला नहीं हूं। मैं कोई गुंडा या बदमाश नहीं हूं। जब तक शरीर में सांस चलेगी छात्रों के लिए काम करता रहूंगा। थप्पड़ मारने से रुकने वाला नहीं हूं। हालांकि, पूरा घटनाक्रम केंद्रीय मंत्री के सामने होना, सुरक्षा की लिहाज से काफी गंभीर माना गया।
Edited By