---विज्ञापन---

प्रदेश

Rajasthan: पाली में बेकाबू ट्रेलर ने श्रद्धालुओं को रौंदा, 5 की मौत, 4 की हालत गंभीर

नई दिल्ली: राजस्थान के पाली में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक बेकाबू ट्रेलर ने कई श्रद्धालुओं को रौंद दिया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां 4 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई […]

Author Edited By : Pankaj Mishra Updated: Aug 15, 2022 10:28
BJP leader Kripal Singh murder case
BJP leader Kripal Singh murder case

नई दिल्ली: राजस्थान के पाली में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक बेकाबू ट्रेलर ने कई श्रद्धालुओं को रौंद दिया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां 4 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को जोधपुर रेफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु पैदल बाबा रामदेवरा मेले में दर्शन करने जा रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने इनको अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में से दो श्रद्धालुओं ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

---विज्ञापन---

जानकारी के मुताबिक हादसे के शिकार हुए सभी श्रद्धालु भीलवाड़ा के रहने वाले हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार के साथ भगदड़ मच गई। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, हालांकि बेकाबू ट्रेलर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 15, 2022 10:28 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.