---विज्ञापन---

Rajasthan: रणथंभौर नेशनल पार्क में एक भालू पॉलीथीन खाता हुआ दिखा, मैंनेजमेंट की खुली पोल

सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क देश के सबसे बेहतरीन टाइगर रिजर्व में शामिल है। यहां के मैंनेंजमेंट की सभी सराहना करते है, लेकिन एक वीडियो ने रणथंभौर के मैंनेजमेंट की पोल खोल दी है। रणथंभौर के जोन नम्बर 6 में एक भालू पॉलीथीन खाता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद वन […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Sep 3, 2022 16:10
Share :

सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क देश के सबसे बेहतरीन टाइगर रिजर्व में शामिल है। यहां के मैंनेंजमेंट की सभी सराहना करते है, लेकिन एक वीडियो ने रणथंभौर के मैंनेजमेंट की पोल खोल दी है। रणथंभौर के जोन नम्बर 6 में एक भालू पॉलीथीन खाता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद वन विभाग की मॉनिटरिंग पर सवाल खड़े होने लगे है।

वीडियों दो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में भालू जोन नम्बर 6 में अठखेलियां करता हुआ दिखाई दे रहा है। भालू घूमते घूमते जोन नम्बर 6 नम्बर पर बने पल्ली दरवाजे पर जा पहुंचता है। जहां वह कचरे की एक थैली में मुहं मारता हुआ दिखाई दे रहा है। इस पूरे वाकया को यहां मौजूद पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। पर्यटकों के अनुसार यहां इस दौरान भालू का करीब 20 से 25 मिनट तक मूवमेंट बना रहा।

---विज्ञापन---

मामले को लेकर क्षेत्रीय वन अधिकारी आरओपीटी महेश शर्मा का कहना है कि त्रिनेत्र गणेश रणथंभौर में हाल ही में लक्खी मेले का आयोजन किया गया था। जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। जिसकी वजह से कचरा हो गया। सफाई करने के लिए ईडीसी गाइड, नेचर गाइड और वन विभाग की ओर से त्रिनेत्र गणेश मन्दिर मार्ग पर सफाई की गई थी। जल्द ही जोन नम्बर 6 में सफाई अभियान चलाया जाएगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Nirmal Pareek

First published on: Sep 03, 2022 04:10 PM
संबंधित खबरें