---विज्ञापन---

विजीलैंस ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, सहायक सब-इंस्पेक्टर को 35,000 रुपए रिश्वत लेते पकड़ा

चंडीगढ़: राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम के अंतर्गत पंजाब विजीलैंस ब्यूरो की तरफ से थाना सिटी-2 मालेरकोटला में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर दिलबर खान को 35,000 रुपए रिश्वत लेते हुए काबू किया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस सब-इंस्पेक्टर को मुहम्मद यामीन निवासी मोहल्ला […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Feb 9, 2024 21:24
Share :
Punjab Vigilance Bureau

चंडीगढ़: राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम के अंतर्गत पंजाब विजीलैंस ब्यूरो की तरफ से थाना सिटी-2 मालेरकोटला में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर दिलबर खान को 35,000 रुपए रिश्वत लेते हुए काबू किया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस सब-इंस्पेक्टर को मुहम्मद यामीन निवासी मोहल्ला मिलख, मालेरकोटला की शिकायत पर पकड़ा गया है।

सब इंस्पेक्टर ने की थी 45 हजार रुपए की मांग

इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो लुधियाना रेंज के आर्थिक अपराध विंग के पास पहुंच करके दोष लगाया कि उक्त पुलिस मुलाज़िम ने उससे रिश्तेदारों के झगड़े सम्बन्धी दर्ज केस में समझौता करवाने और हाई कोर्ट में केस रद्द करवाने के लिए बयान देने के बदले 45,000 रुपए रिश्वत की मांग की थी।

---विज्ञापन---

शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि उक्त ए. एस. आई. रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 10, 000 रुपए पहले ही ले गया था। प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत विजीलैंस रेंज लुधियाना के आर्थिक अपराध विंग की टीम ने उक्त पुलिस मुलाज़िम को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 35,000 रुपए रिश्वत लेते हुये मौके पर काबू कर लिया।

इस ए. एस. आई. के खिलाफ थाना विजीलैंस ब्यूरो आर्थिक अपराध शाखा लुधियाना रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और मामले की आगे जांच जारी है।

---विज्ञापन---

(Diazepam)

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Jun 09, 2023 12:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें