---विज्ञापन---

दनदनाकर खड़ा हुआ और मार दी गोली…समधी ने समधी का मर्डर किया, 6 महीने पहले हुई दोनों के बच्चों की शादी

Firing Over Minor Argument In Amritsar: पंजाब के अमृतसर के तेज नगर चौक में उस वक्त पूरा मोहल्ला सन रह गया, जब दो समधी के बीच मामूली विवाद को लेकर गोलियां चल गई। इस झगड़े में एक समधी ने तैश में आकर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान एक समधी की मौत हो गई, […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 25, 2023 13:08
Share :

Firing Over Minor Argument In Amritsar: पंजाब के अमृतसर के तेज नगर चौक में उस वक्त पूरा मोहल्ला सन रह गया, जब दो समधी के बीच मामूली विवाद को लेकर गोलियां चल गई। इस झगड़े में एक समधी ने तैश में आकर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान एक समधी की मौत हो गई, वहीं उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को आस-पास रहने वाले लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। हालांकि अभी तक इस झगड़े की वजह और मुद्दा सामने नहीं आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई कर रही हैं।

6 महीने पहले ही की थी बेटी की शादी

ये घटना तेज नगर चौक में रविवार रात 11 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, दोनों समधी आसपास ही रहते हैं। दोनों परिवारों में पहले से ऐसा कोई बड़ा झगड़ा भी नहीं था। अक्सर दोनों परिवार एक दूसरे से अच्छे से मिलते जुलते रहते थे। मृतक की पहचान दलजीत सिंह के रूप में हुई है। मृतक के भाई गुरजीत सिंह ने बताया कि 6 महीने पहले ही दलजीत सिंह ने अपने बेटी की शादी संधू बिल्डिंग मटेरियल के मालिक हरजीत सिंह संधू के बेटे नवजोत सिंह से की थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Video Viral: पुलिस वाले ने पत्नी को जमीन पर गिराकर लातों से पीटा, जबरदस्ती घर कब्जाया

झगड़े बीच निकाली बंदूक और कर दी फायरिंग

खबर के मुताबिक मृतक दलजीत और हरजीत के बीच में किसी बात पर लड़ाई हो गई। दोनों के कहासुनी इतनी बढ़ गई कि हरजीत सिंह अपनी बंदूक निकाल ली और दलजीत सिंह और उसके 18 साल के बेटे गुरप्रीत सिंह पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुन मोहल्ले के मौके पर पहुंचे और तुरंत दलजीत और बेटे गुरप्रीत को श्री गुरु रामदास जी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने दलजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गुरप्रीत सिंह की हालत अभी स्थिर नहीं है। फायरिंग के बाद हरजीत सिंह मौके से फरार हो गया।

---विज्ञापन---

जांच में जुटी पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसएचओ अमनदीप कौर अपनी टीम के साथ पहुंची। पुलिस ने परिवार और मृतक की बेटी के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी हरजीत सिंह की तलाश भी शुरू कर दी हैं। पुलिस को घायल गुरप्रीत सिंह के बायन का इंतजार है, जिससे ये साफ हो पाएगा कि दोनों के बीच आखिर झगड़ा क्यों हुआ।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Sep 25, 2023 01:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें