Opposion Unity Meet: 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पटना में होने वाली विपक्षी एकता मीटिंग की तारीखों का ऐलान हो गया है। 23 मई को एक समान विचारधार वाले गैर भाजपाई दल पटना में जुटेंगे। बुधवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले ये बैठक 12 जून को होनी थी। लेकिन अब 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की एक बड़ी बैठक होने वाली है। देश के जो हालात हैं उसे देखते हुए पटना में एक अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक के बाद एक सकारात्मक रिजल्ट आएगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के लोकतंत्र को बदनाम किया जा रहा है। संविधान के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। मुद्दों पर बात नहीं हो रही है। एक तरफा तानाशाह रवैया अपनाया जा रहा है।
#WATCH 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की एक बड़ी बैठक होने वाली है। देश के जो हालात हैं उसे देखते हुए पटना में एक अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक के बाद एक सकारात्मक रिजल्ट आएगा: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पटना pic.twitter.com/sWSUFU8F5f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2023
---विज्ञापन---
इन नेताओं ने जताई सहमति
जदयू चीफ लल्लन सिंह ने बताया कि सभी विपक्षी दलों ने 23 जून को बैठक के लिए सहमति जताई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे, राकांपा प्रमुख शरद पवार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भाकपा महासचिव डी राजा, सीताराम येचुरी और दीपांकर भट्टाचार्य बैठक में शामिल होंगे।
नीतीश कुमार ने कहा था- सिर्फ पार्टी प्रमुख आएं
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बैठक में सभी पार्टियों के प्रमुख को शामिल होना चाहिए। ये सहीं नहीं होगा कि बैठक में कोई और प्रतिनिधि शामिल हो।