---विज्ञापन---

प्रदेश

स्पीड ब्रेकर पर उछली बाइक, पोटली नीचे गिरी तो उड़ गए सबके होश

Dead Body On Bike In Ayodhya: उत्तरप्रदेश के अयोध्या से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बाइक जब स्पीड ब्रेकर को पार कर रही थी उस वक्त बाइक सवार दोनों युवक नीचे गिर गए। उनके साथ एक पोटली भी नीचे गिर गई। दोनों युवकों जैसे ही लोग उठाने पहुंचे तो हैरान रह […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Sep 16, 2023 16:00
Dead Body On Bike In Ayodhya
Dead Body On Bike In Ayodhya

Dead Body On Bike In Ayodhya: उत्तरप्रदेश के अयोध्या से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बाइक जब स्पीड ब्रेकर को पार कर रही थी उस वक्त बाइक सवार दोनों युवक नीचे गिर गए। उनके साथ एक पोटली भी नीचे गिर गई। दोनों युवकों जैसे ही लोग उठाने पहुंचे तो हैरान रह गए। युवकों के साथ सड़क पर गिरी पोटली में लाश थी। लोग दोनों युवकों को पकड़ते इससे पहले ही वे फरार हो गए।

झांड़-फूंक का काम करता था मृतक

मामला खंडासा थाना क्षेत्र के आजादनगर घटौली चौराहे का है। मदद के लिए आए लोगों की नजर पोटली पर पड़ी तो लोग दंग रह गए पोटली से एक हाथ बाहर आया हुआ था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त रूदौली कोतवाली के परसौली गांव के रहने वाली शाकिब के रूप में हुई। वहीं जिस बाइक पर दोनों युवक सवार थे वह भी शाकिब की ही थी। पुलिस के अनुसार वह झांड़-फूंक का काम करता था। उसके तीन भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी है। वहीं उसकी पत्नी भी गायब है।

---विज्ञापन---

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक की स्पीड ज्यादा थी इसलिए वह स्पीड ब्रेकर पर करीब 3 फीट तक उछल गई। ग्रामीण एसपी अतुल कुमार ने बताया कि मृतक के सिर पर हमले के निशान मिले हैं। ऐसा माना जा रहा है दोनों युवक मृत शाकिब की लाश को ठिकाने लगाने के जा रहे थे।

---विज्ञापन---

 

First published on: Sep 16, 2023 04:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.