Maharashtra News: महाराष्ट्र के धुले में सोमवार को ट्रैफिक पुलिस के साथ मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बीच सड़क पर ऐसा ड्रामा हुआ कि देखने वाले लोग दंग रह गए। इस दौरान फिल्मी सीन जैसा मामला सामने आया है। पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने के बाद आरोपी युवक सीधे एसपी दफ्तर पहुंचकर वहां भी जमकर हंगामा किया और कार्यालय में रखे गमलों और रिसेप्शन पर तोड़फोड़ की। इस मामले में फिलहाल आज़ाद नगर और सिटी पुलिस स्टेशन में आरोपी युवक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के दो अलग-अलग मामले दर्ज कर लिए गए हैं।
किसने किया ये हंगामा?
जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम सोपान पाटिल है, जो सदगांव का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोप है कि सोमवार दोपहर के वक्त अचानक आगरा रोड पर ड्यूटी दे रहें ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपी युवक को एक पुलिसकर्मी ने पकड़ लिया। इसके बाद भी आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी युवक एसएसपी कार्यालय पर जा पहुंचा और वहां पर भी ऑफिस पहुंचते ही सोपान पाटिल ने स्वागत कक्ष में जमकर तोड़फोड़ की। गमले तोड़े, नारेबाजी की और माहौल गरमा दिया। युवक के हंगामे को देख ऑफिस स्टाफ और पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र का पहला DJ मुक्त दही हांडी आयोजन रहा शानदार, पुणे के लाल महाल चौक पर उमड़ा जनसैलाब
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वहीं इस मामले पर पुलिस अधिकारियों ने फिलहाल चुप्पी साध ली है। लेकिन आज़ाद नगर और सिटी पुलिस स्टेशन में आरोपी युवक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के दो अलग-अलग मामले दर्ज कर लिए गए हैं। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी ने ऐसा ड्रामा क्यों किया। वहीं पुलिसकर्मियों की पिटाई और ऑफिस तोड़फोड़ का वीडियो वायरल होते ही आरोपी चर्चा का विषय बन गया। लोग वीडियो शेयर करते हुए तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। किसी ने इसे ‘धुले का सिंगम पार्ट-2’ कहा तो किसी ने ‘भाई को गुस्सा क्यों आया?’ का मीम बना डाला।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के पालघर में दवा कंपनी में गैस रिसाव, 4 की मौत