Kalyan Murder Case: कल्याण में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में महिला के भाइयों की एंट्री हुई और उन्होंने मिलकर अपने जीजा की जान ले ली। वारदात को अंजाम देने के बाद महिला के भाइयों ने अपने जीजा के शव को नदी में फेंक दिया। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी दो भाइयों और उनके एक दोस्त को गिरफ्तार किया है।
घटना टिटवाला के पास बाल्यानी गांव की बताई जा रही है। मृतक की पहचान 28 साल के शहबाज शेख के रूप में हुई है। घटना तब सामने आई जब शाहबाज की पत्नी मुमताज ने शुक्रवार को खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन में अपने पति की हत्या की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें: छह महीने से घर से नहीं निकला था बेटा, टोकने पर तवा से हमला कर मां-बाप की ली जान
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शहबाज शेख की हत्या मुमताज के भाइयों (इरशाद शेख और शोहेब शेख) ने अपने दोस्त (हेमंत बिछवाड़े) के साथ मिलकर की है। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शहाड के पास बंदरपाड़ा इलाके में शहबाज शेख की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को रायते गांव के पास उल्हास नदी में फेंक दिया। आरोपियों की निशानदेही के बाद उल्हास नदी में शहबाज की तलाश जारी है। फिलहाल, शव का पता नहीं चल पाया है।
चार साल से साथ रह रहे थे शहबाज और मुमताज
पुलिस ने बताया कि शाहबाज और तलाकशुदा मुमताज चार साल से साथ रह रहे हैं। उनके जुड़वां बच्चे हैं। मुमताज के पहले पति से तीन बच्चे हैं। शहबाज और मुमताज के बीच घरेलू कारणों से विवाद चल रहा था। मुमताज बच्चों को लेकर घर चली गई थी। शुक्रवार सुबह शहबाज अपनी मां से यह कहकर घर से निकला कि वह नमाज पढ़ने जा रहा है। वह बंदरपाड़ा इलाके में अपनी पत्नी के घर गया था। वहां उनका अपनी पत्नी मुमताज से झगड़ा हो गया।
ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh Opinion Poll: अगर आज आम चुनाव हुए तो यूपी में किसको कितनी सीटें?
जब शाहबाज वहां से चला गया तो एक बच्चे मुलाल को लेकर घर आने लगा। मुमताज के भाई शोहेब शेख ने मुलाल को शाहबाज के हाथों से छीन लिया और वापस घर ले आया। थोड़ी देर बाद शहबाज पीछे से मुमताज के घर पहुंचा। इसी दौरान शोहेब, इरशाद शेख और उनके साथी हेमंत बिछवाड़े ने शहबाज को बुरी तरह पीटा और हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद शव को रिक्शा में रखा और रायते गांव के पास उल्हास नदी में फेंक दिया।
मुमताज ने ही पुलिस को दी हत्या की सूचना
बताया जा रहा है कि मुमताज ने वारदात की जानकारी खड़कपाड़ा पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।