---विज्ञापन---

भड़काऊ बयानबाजी से शिरडी में तनाव, रामगिरी महाराज के खिलाफ FIR, सीएम शिंदे बोले- संतों को कोई छू नहीं सकता

Tension in Maharashtra Sambhajinagar: नासिक में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई। इसमें 18 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। वहीं रामगिरी महाराज के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

Edited By : Nandlal Sharma | Updated: Aug 17, 2024 07:01
Share :
अखंड हरिनाम सप्ताह कार्यक्रम में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, फोटोः @mieknathshinde
अखंड हरिनाम सप्ताह कार्यक्रम में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, फोटोः @mieknathshinde

Tension in Maharashtra Sambhajinagar: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर और शिरडी में शुक्रवार की शाम दो पक्षों के बीच तनाव भड़क उठा। सैकड़ों लोग रामगिरी महाराज की कथित भड़काऊ टिप्पणी के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंसक झड़प में 18 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। वहीं भद्रकाली इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

बता दें कि रामगिरी महाराज नासिक में एक धार्मिक संगठन चलाते हैं। वैजापुर पुलिस ने शुक्रवार को भारतीय न्याय संहिता की धारा 302 के तहत महाराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। महाराज के खिलाफ जानबूझकर बयानबाजी करके लोगों की भावनाएं भड़काने का आरोप है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः उद्धव ठाकरे नहीं बनेंगे महाराष्ट्र के CM? विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना अध्यक्ष का बड़ा ऐलान

संतों के साथ खड़े हुए सीएम शिंदे

संभाजीनगर में रामगिरी महाराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के चंद घंटों बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने नासिक में महाराज के साथ मंच साझा किया। महाराज के मठ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र में उनकी सरकार के रहते किसी भी धार्मिक नेता को कोई समस्या नहीं होगी।

---विज्ञापन---

शिंदे ने कहा, ‘हमारी सरकार को ऐसे महान संतों का आशीर्वाद प्राप्त है। महाराष्ट्र में संतों को कोई छू भी नहीं सकता।’ दरअसल सीएम शिंदे रामगिरी महाराज द्वारा नासिक के सिन्नार में आयोजित अखंड हरिनाम सप्ताह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

ये भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस पर अजित पवार का बड़ा ऐलान, कहा- विधानसभा चुनाव नहीं लडूंगा

बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करना गलत

सीएम शिंदे के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे राज्य के मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि रामगिरी महाराज के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। महाराज ने किसी मुद्दे पर कुछ कहा है तो उसे तोड़ मरोड़ कर पेश करना और सोशल मीडिया पर शेयर करना गलत है। पुलिस इस मामले की जांच करेगी और उचित कदम उठाएगी।

FIR पर क्या बोले महाराज

खुद के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने और सड़कों पर सैकड़ों लोगों के विरोध प्रदर्शन करने के मामले पर टिप्पणी करते हुए रामगिरी महाराज ने कहा कि जब सरकार की ओर से मुझे नोटिस आएगा, तब मामले पर टिप्पणी करूंगा।

शुक्रवार की सुबह वैजापुर, गंगापुर, खंडाला सहित छत्रपति संभाजीनगर जिले और अहमदनगर के शिरडी सहित पड़ोसी जिलों के अन्य इलाकों में तनाव भड़क उठा। इन इलाकों में रामगिरी महाराज का कथित भड़काऊ भाषण वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

HISTORY

Edited By

Nandlal Sharma

First published on: Aug 17, 2024 07:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें