Mumbai news: 252 करोड़ रुपए के ड्रग्स केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस की टीम एक-एक कड़ियों को जोड़ते हुए इसकी तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. मामले में गिरफ्तार आरोपी सलीम शेख एक के बाद कई अहम खुलासे कर रहा है. मुंबई की घाटकोपर एंटी नारकोटिक्स सेल यूनिट ने सोशल मीडिया इन्फ्लून्सर्स ओरी को पूछताछ के लिए समन भेजा था. जिसे आज पुलिस के सामने पेश होना था. सलीम शेख के बयान के आधार पर पुलिस द्वारा ओरी को समन किया गया है.
25 तारीख तक उपलब्ध नहीं ओरी
ओरी ने वकील के जरिए पुलिस को पत्र देकर बताया है कि वो 25 तारीख तक उपलब्ध नहीं है. 25 तारीख के बाद की तारीख दी जाए. पुलिस सूत्रों की माने तो जल्द ही ORI को दूसरा समन
जारी कर सकती है. बता दें कि सलीम शेख ने पुलिस को जिन हस्तियों को नाम लिया है. उसमें ओरी सहित कई बॉलीवुड हस्तियां के नाम है. पुलिस इनसे पूछताछ कर उनका रुख जानने की कोशिश करना चाहती है. इसी सिलसिले में ORI को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
कौन है सलीम शेख?
252 करोड़ के ड्रग्स मामले में मुम्बई पुलिस के हाथ लगी बड़ी जानकारी लगी है. इस मामले में गिरफ्तार पांचवे आरोपी मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख ने पूछताछ में सनसनी खेज़ खुलासा किया है. सूत्रों ने बताया कि शेख, से पूछताछ में यह सामने आया है कि वह देश और विदेश में ड्रग पार्टी का आयोजन करता है और उन पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई भी करता है. जांच में यह भी पाया गया है कि शेख ने पहले देश और विदेश में ड्रग पार्टियों का आयोजन किया था और स्वयं उन पार्टियों में शामिल होकर लोगों को ड्रग्स की आपूर्ति की थी.
फरवरी 2024 में एक महिला को किया था गिरफ्तार
सलीम सैख का नाम पहली बार तब सामने आया जब मुंबई क्राइम ब्रांच ने फरवरी 2024 में एक महिला को 741 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान महिला ने खुलासा किया कि यह ड्रग्स सलीम सैख और उसके नेटवर्क से जुड़ी फैक्ट्रियों से आता था. इसी सुराग पर पुलिस को सांगली के एक केमिकल फैक्ट्री का पता चला. जहां से 122.5 किलो एमडी और ड्रग बनाने का केमिकल मिला जिसकी कीमत करीब 252 करोड़ बताई गई.
यह भी पढ़ें- Delhi Blast: मुंबई एक्सप्रेसवे पर i20 कार में नजर आया डॉ. उमर, पुलिस खंगाल रही नए सुराग










