Sanjay Raut On BJP: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने भाजपा और पार्टी के प्रमुख नेताओं पर रविवार को जमकर निशाना साधा। संजय राउत ने कहा कि मोदी लहर खत्म हो चुकी है और अब हमारी लहर पूरे देश में आ रही है। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए हमारी तैयारी शुरू हो चुकी है और आज शरद पवार की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई है, हम इस बैठक में 2024 के चुनाव के बारे में चर्चा करेंगे और इसकी तैयारी शुरू करेंगे।
The Modi wave is over and now our wave is coming across the country. Our preparation for the 2024 Lok Sabha elections has started and today a meeting has been called under the chairmanship of Sharad Pawar, we will discuss about the 2024 elections in this meeting and start… pic.twitter.com/H4Rg8iSa8j
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 14, 2023
उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि कर्नाटक ने दिखाया है कि लोग तानाशाही को हरा सकते हैं। कांग्रेस जीत गई यानी बजरंग बली कांग्रेस के साथ हैं बीजेपी के नहीं। केंद्रीय गृह मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि संजय राउत ने कहा कि हमारे गृह मंत्री (अमित शाह) कह रहे थे कि बीजेपी हारेगी तो दंगे होंगे। कर्नाटक शांत और खुश है। कहां हैं दंगे?
#WATCH | Karnataka has shown that people can defeat dictatorship. Congress won which means Bajrang Bali is with Congress and not BJP. Our Home Minister (Amit Shah) was saying that if BJP loses, there will be riots. Karnataka is calm and happy. Where are the riots?: Uddhav… pic.twitter.com/TpJRzySUMW
— ANI (@ANI) May 14, 2023
शरद पवार के घऱ MVA नेताओं की बैठक, ये होंगे शामिल
उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाविकास अगाड़ी की बैठक आज शाम साढ़े चार बजे से होगी। उन्होंने बताया कि महाविकास अघाड़ी गुट में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के आवास पर बैठक बुलाई गई है। राउत ने बताया कि बैठक में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, नाना पटोले, अजीत पवार, बालसाहेब थोराट और अन्य नेता शामिल होंगे।