शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के नेता संजय निरुपम ने महाविकास अघाड़ी (MVA) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को एक रिपोर्ट बनानी चाहिए। वक्फ बोर्ड के पास 90 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन है, यह सबको पता होना चाहिए। कांग्रेस वालों ने इन जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है, इस बात को उजागर करना चाहिए। बिजनेस करने वाले मौलाना ने भी कब्जा कर रखा है, उसकी जांच होनी चाहिए।
शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे गुट पर कहा कि शिवसेना (UBT) ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ अपनी भूमिका रखी। राज्यसभा में यूबीटी के लोग तिलमिला गए। संजय राउत ने नीचे स्तर पर जाकर प्रफुल्ल पटेल को दलाल और दाऊद का आदमी बताया। उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि वक्फ के बाद उद्धव की पार्टी और संजय राउत की पोल खुल गई। मुझे लगता है कि अब संजय राउत को इस बात का अहसास हो गया है कि उन्होंने गलत भूमिका ले ली है। चंद मुस्लिम वोटों के लिए समझौता किया है। क्या मुस्लिम संगठन से पैसा मिल रहा है, जिसके लिए उन्होंने यह किया।
यह भी पढ़ें : वक्फ संशोधन कानून आते ही एक्शन मोड में फडणवीस सरकार, मराठवाड़ा में 60% अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर
हिंदू त्योहार पर अलर्ट रखना शर्मनाक : संजय निरुपम
उन्होंने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में रामनवमी के अवसर पर हो रही राजनीति से पूरे देश में अलर्ट है। यह बहुत ही शर्म की बात है। जब पूरे देश का हिंदू श्रीराम का जन्म मनाएगा तो कुछ जिहादी प्रवृति के लोग जानबूझकर माहौल खराब करते हैं, इसलिए सरकार को अलर्ट जारी करना पड़ा। हिंदू त्योहार पर अलर्ट रखना शर्मनाक है, दुर्भाग्यपूर्ण है, हिंदुस्तान में हिंदुओं को अपनी शोभायात्रा निकालने के लिए कोर्ट जाना पड़ता है।
महाराष्ट्र के ममता बनर्जी हो गए उद्धव ठाकरे : निरुपम
संजय निरुपम ने आगे कहा कि सेकुलर लोगों के चलते पश्चिम बंगाल की राजनीति चलती है, वहां हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। उद्धव ठाकरे भी ममता बनर्जी के नक्शे कदम पर चल रहे हैं, वे महाराष्ट्र के ममता बनर्जी हो गए हैं। मुस्लिमों के नए मसीहा बन गए हैं, मुस्लिम हृदय सम्राट बन गए हैं।
यह भी पढ़ें : असदुद्दीन औवेसी ने वक्फ बिल को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, बताया असंवैधानिक