Salman Khan House Firing Case : बॉलीवुड में दबंग खान से मशहूर सलमान खान के घर के बाहर रविवार तड़के गोलीबारी की गई। बाइक में सवार दो युवक आए और मुंबई के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने फायरिंग की। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने सलमान खान और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है। इस बीच दबंग खान फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है।
समलान खान फायरिंग केस में मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। सलमान खान के प्राइवेट सुरक्षा गार्ड के बयान के आधार पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा IPC की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, माउंट मेरी इलाके से एक बाइक जब्त की गई है।
यह भी पढ़ें : लॉरेंस बिश्नोई को किस बात की है सलमान खान से दुश्मनी, क्यों मिलती है बार-बार धमकी?
मुंबई पुलिस ने बरामद की बाइक
सलमान खान के घर पर गोलीबारी के मामले में मुंबई पुलिस ने एक बाइक बरामद की है। बताया जा रहा है हमलावर इसी बाइक से आए थे। फिलहाल, फोरेंसिक टीम बाइक की जांच कर रही है। इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा है। हालांकि, इसे लेकर किसी ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
यह भी पढ़ें : पिता-पुत्र और पोते की हत्या, सड़े-गले शव देख दंग रह गए लोग
घर की बालकनी पर लगी एक गोली
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान के घर के बाहर 7.6 बोर की गन से पांच राउंड फायरिंग की गई। घर के दीवार पर गोलियां लगी हैं। एक गोली बालकनी की जाली पर लगकर पार हो गई। मुंबई पुलिस ने हमलावारों की तलाश में 15-20 टीमें गठित की हैं।