Why Lawrence Bishnoi Enemy Salman Khan : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की जान पर एक बार भी बन आई है। रविवार तड़के उनके घर पर फायरिंग की गई। दबंग खान को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है। इस बीच लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई का एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि ये अंतिम चेतावनी है। अगली बार खाली घर पर गोली नहीं चलेगी। हालांकि, New 24 इस वायरल पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है। अब सवाल उठता है कि लॉरेंस बिश्नोई को किस बात की दुश्मनी है, जिसके लिए वह बार-बार सलमान खान को धमकी दे रहा है।
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election से पहले पूर्व CM अशोक गहलोत की बहू क्यों बेचने लगीं सब्जी?
क्या है काला हिरण मामला
आपने काले हिरण के शिकार का मामला जरूर सुना होगा, जिसमें सलमान खान का नाम सामने आया था। ‘हम साथ-साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान दबंग खान अपने साथी स्टार्स तब्बू, सोनाली बिंद्रे और सैफ अली खान के साथ जंगल घूमने गए थे। इस दौरान सलमान खान पर आरोप लगा कि उन्होंने काले हिरण का शिकार किया। इस मामले में उन्हें सजा मिली थी और वे फिलहाल जमानत पर हैं। हालांकि, दबंग खान ने अपने बयान में कहा था कि वे मौके पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने हिरण का शिकार नहीं किया था।
किस बात पर चल रही है दुश्मनी
काले हिरण शिकार के मामले में लॉरेंस बिश्नोई की सलमान खान से दुश्मनी चल रही है। इसे लेकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि बिश्नोई समाज के लिए काला हिरण पूजनीय है और इसे लेकर कई मान्यताएं भी हैं। ऐसे में दबंग खान से वहां के लोग नाराज हैं। अगर सलमान खान वहां के मंदिर में जाकर माथा टेकर लोगों से माफी मांग लें तो उन्हें धमकी मिलनी बंद हो जाएगी। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : गुजरात की इस सीट से तय हो जाती है देश की सरकार, रोचक है ये संयोग
पहले भी सलमान खान को मिल चुकी है धमकी
आपको बता दें कि सलमान खान को पहली बार धमकी नहीं मिली है, बल्कि 2018 से धमकी का सिलसिला चल रहा है। पहले हल्की-फुल्की धमकी मिलती थी, लेकिन 2022 से दबंग खान को आधिकारिक रूप से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी दी जा रही है। उनके पिता के नाम पर धमकी भरा पत्र आया, फिर 2023 में मेल के जरिए सलमान को धमकी मिली। आज फायरिंग के बाद धमकी भरा पोस्ट सामने आया है।