Nitin Desai Suicide Case: आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई के आत्महत्या मामले में बड़ा अपडेट आया है। देसाई की पत्नी नेहा की शिकायत पर खालापुर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि नेहा नितिन देसाई की तहरीर पर कर्ज देने वाली कंपनी ECL और एडलवाइज ग्रुप के अधिकारियों और अन्य कुल पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। आरोपियों पर IPC की धारा 306 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
नेहा नितिन देसाई का कहना है कि कंपनी के अधिकारी कर्ज को लेकर उनके पति को मानसिक तनाव दे रहे थे। इसी तनाव के कारण उन्होंने सुसाइड कर लिया। दरअसल, ईसीएल फाइनेंस एडलवाइज समूह की एक गैर-बैंकिंग वित्त शाखा है, जो कर्ज देती है।
यह भी पढ़ें: मुझे माफ करना, ऐसी बात कहकर भरी अदालत में हाईकोर्ट के जज ने दिया इस्तीफा
Maharashtra | In art director Nitin Chandrakant Desai's suicide case, Raigad Police registered Abetment to suicide case in Khalapur Police station against Edelweiss company (ECL) officers and others – a total of five people – following the complaint of Neha Nitin Desai, wife Of…
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 4, 2023
स्टूडियो में किया था सुसाइड
नितिन देसाई लगान और जोधा अकबर जैसी बॉलीवुड फिल्मों के लिए काम किया था। बुधवार को उन्होंने महाराष्ट्र के रायगढ़ में अपने स्टूडियो में कथित तौर पर सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि उनकी कंपनी पर 252 करोड़ का कर्ज था। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मुंबई पीठ ने उनकी कंपनी के लिए दिवालिया कार्यवाही शुरू कर दी थी।
नितिन देसाई की कंपनी आर्ट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड ने 2016 और 2018 में ईसीएल फाइनेंस से 185 करोड़ रुपये उधार लिए थे।
#WATCH | Actor Aamir Khan remembers art director Nitin Desai; says, "…This is very shocking news. I am unable to understand how did this happen. I can't believe it. I wish he had not done this and reached out for help instead. But what can we say in such a tragic situation, it… pic.twitter.com/r8ygrNwNMD
— ANI (@ANI) August 4, 2023
अंतिम संस्कार में पहुंचे आमिर खान
आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई का शुक्रवार को मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया। नितिन अपने पीछे पत्नी नैना, बेटी मानसी और बेटे सिद्धार्थ को छोड़ गए हैं। अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के कई दिग्गज पहुंचे। एक्टर आमिर खान ने देसाई की पत्नी और बेटी से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
अमिर खान ने कहा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि ऐसा कैसे हो गया। मुझे देसाई की मौत पर विश्वास नहीं हो रहा है। काश उन्होंने ऐसा नहीं किया होता। लेकिन ऐसे में हम क्या कर सकते हैं, एक दुखद स्थिति है। हमने एक ऐसे व्यक्ति को खो दिया है जो बहुत प्रतिभाशाली था।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
Edited By
Edited By