---विज्ञापन---

मुंबई

नागपुर हिंसा में बजरंग दल-विहिप पर क्यों दर्ज हुई पहली एफआईआर?

नागपुर हिंसा मामले में पहली एफआईआर पुलिस ने बजरंग दल के पदाधिकारियों के खिलाफ दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि आयोजकों ने उनके दिए नोटिस का उल्लंघन किया। पुलिस के पास आयोजन से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोग्राफी है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 19, 2025 10:06
Nagpur violence First Fir Against Bajrang Dal
Nagpur violence First Fir Against Bajrang Dal

नागपुर हिंसा मामले में पुलिस अब तक 5 मामले दर्ज कर चुकी है। इसमें से पहली एफआईआर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर की गई है। इधर राज्य सरकार के आदेश के बाद एटीएस ने भी जांच की कमान संभाल ली है। बता दें कि 17 मार्च को महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा औरंगजेब की कब्र हटाओ आंदोलन किया गया। इस दौरान हिंसा भड़क गई। जिसके बाद अब सरकार लगातार एक्शन में हैं।

नागपुर के गणेश पेठ इलाके में बजरंग दल द्वारा सुबह 11ः30 बजे आंदोलन किया गया। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने औरंगजेब का प्रतीकात्मक पुतला जलाया जोकि नियमों के खिलाफ था। ऐसे में पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया। पुलिस ने बीएनएस एक्ट की धारा 223 और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 1951 के सेक्शन 37(1), 37 (3) और 137 के तहत मामला दर्ज किया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः ‘महाराष्ट्र को अगला मणिपुर…’, नागपुर हिंसा पर भड़के आदित्य ठाकरे ने BJP से पूछे ये सवाल

आयोजकों ने नोटिस का उल्लंघन किया

पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में बताया गया है कि पुलिस ने नागपुर से आयोजक राहुल प्रमोदजी नारनवारे संयुक्त सचिव बजरंग दल और उनके साथियों ने धारा 168, बीएनएस एक्ट 2023 के तहत आयोजकों को जारी किए नोटिस का उल्लंघन किया। पुलिस के पास आयोजन की तस्वीरें और वीडियोग्राफी उपलब्ध है।

---विज्ञापन---

नागपुर पुलिस कमिश्नर ने इस बात की पुष्टि की है कि इस घटना के बाद एक डेलिगेशन उनके पास पहुंचा और पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट थे। बाद में शाम के वक्त दोनों गुट आमने-सामने आए और इसके बाद हिंसा भड़क गई।

ये भी पढ़ेंः ‘घरों को निशाना बनाया, आगजनी, पत्थरबाजी की…’, नागपुर हिंसा पर क्या कुछ बोले एकनाथ शिंदे?

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 19, 2025 09:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें