Maharashtra Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले MVA महागठबंधन में लगी गांठ खुल चुकी हैं। गठबंधन में मौजूद पार्टियों ने आपसी सहमित से सीट बंटवारे को हरी झंडी दिखा दी है। ऐसे में सवाल ये है कि महाराष्ट्र की 48 सीटों में से किस पार्टी के खाते में कितनी सीटें गई हैं?
शिवसेना ने मारी बाजी
MVA के सीट बंटवारें में सबसे ज्यादा सीटें शिवसेना (यूबीटी) के पास हैं। शिवसेना (यूबीटी) महाराष्ट्र की 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वहीं कांग्रेस पार्टी राज्य की 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इसके अलावा शरद पवार की एनसीपी महज 10 सीटों पर ही लोकसभा चुनाव लड़ती नजर आएगी।
महाविकास आघाडी संयुक्त पत्रकार परिषद । शिवालय, मुंबई – #LIVE https://t.co/aKVRup3zfc
---विज्ञापन---— ShivSena – शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) April 9, 2024
अहम सीटों पर टिकी सबकी नजर
MVA गठबंधन में सीट बंटवारे पर मचा विवाद थमने के बाद सबकी नजरें महाराष्ट्र की बड़ी सीटों पर टिकी हैं। बता दें कि नंदूरवार ,धुले ,अकोला और भंडारा गोदिया, नांदेड़, उत्तर मध्य और उत्तर मुंबई सहित 17 सीटें कांग्रेस के खाते में हैं। वहीं एनसीपी की 10 सीटों में बारामती, शिरूर, भिवंडी, सतारा और माढा का नाम शामिल है। इसके अलावा शिवसेना को सांगली और दक्षिण मध्य मुंबई सहित 21 सीटें मिली हैं।
सांगली पर मचा था विवाद
महाराष्ट्र की सांगली सीट पर भी काफी समय से शिवसेना और कांग्रेस के बीच तकरार की खबरें सामने आ रही थीं। आखिर में कांग्रेस ने इस सीट से अपना हाथ पीछे खींच लिया है और शिवसेना पहले ही सांगली से अपना उम्मीदवार उतार चुकी है। उद्धव ठाकरे ने चंद्रहार पाटिल को पहले ही सांगली से चुनावी मैदान में उतार दिया है।
#WATCH मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, "…कल प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र में आए थे… एक तो कल सूर्यग्रहण था, अमावस भी थी और पीएम मोदी की सभा भी थी… प्रधानमंत्री अगर एक पार्टी का प्रचार करने लगें तो ये अच्छी बात नहीं होगी…… pic.twitter.com/Kq4lmTgVK6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2024
इन सीटों पर भी हुआ विवाद
सांगली के अलावा दक्षिण मुंबई और उत्तर पश्चिम मुंबई की सीटों पर भी कांग्रेस और शिवसेना के बीच विवाद चल रहा था। मगर अब इन तीनों सीटों पर शिवसेना का कब्जा हो चुका है। इसके अलावा भिंडवी सीट को लेकर एनसीपी और कांग्रेस में मनमुटाव चल रहा था। कांग्रेस पार्टी ने एनसीपी के लिए ये सीट भी छोड़ दी है। एनसीपी ने भी पहले ही भिंडवी से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।