---विज्ञापन---

मुंबई

साईं बाबा की झोली में श्रद्धा का अर्पण; शिरडी में गुरुपूर्णिमा पर हुआ रिकॉर्ड तोड़ दान

Maharashtra News: गुरुपूर्णिमा उत्सव में 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने साईं बाबा के दर्शन किए। इस दौरान, पिछली बार के मुकाबले ज्यादा दान मिला है। देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़कर इसमें हिस्सा लिया।

Author Written By: Vinod Jagdale Author Published By : Shabnaz Updated: Jul 15, 2025 13:45
Mumbai News Sai Baba
Photo Credit- X

Maharashtra News: करोड़ो श्रद्धालुओं के आस्था का प्रतीक शिरडी के साई बाबा की झोली में बड़े पैमाने पर दान किया गया। दरअसल, गुरुपूर्णिमा उत्सव (9 से 11 जुलाई) के दौरान देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं ने साईं बाबा को कुल 6 करोड़ 31 लाख 31 हजार 362 रुपये की गुरुदक्षिणा अर्पित की। यह राशि दान पेटी, दान काउंटर, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, चेक, डीडी, मनीऑर्डर, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, सोना-चांदी और दर्शन/आरती पास शुल्क के जरिए प्राप्त हुई। साईंबाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोरक्ष गाडीलकर ने बताया कि इस साल पिछले साल की तुलना में 6 लाख अधिक दान मिला है।

3 दिन में 3 लाख से अधिक श्रद्धालु

तीन दिवसीय उत्सव में 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने साईं बाबा के दर्शन किए। इस दौरान 1,83,532 श्रद्धालुओं ने साईप्रसादालय में भोजन ग्रहण किया, जबकि 1,77,800 श्रद्धालुओं को दर्शन कतार में मुफ्त बूंदी प्रसाद वितरित किया गया। इसके अलावा, पेड लड्डू प्रसाद की बिक्री से 64,05,460 रुपये की आय हुई।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Shirdi Sai Mandir: साईं भक्तों को शिर्डी से तोहफा, अब मिलेगा VVIP दर्शन और तोहफे

उत्सव में क्या रहे इंतजाम?

उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं के लिए साईंप्रसाद निवासस्थान, साईंभक्त निवास, द्वारावती, साईंआश्रम, साईं धर्मशाला तथा अस्थायी मंडपों में रहने की व्यवस्था की गई। कई स्थानों से पैदल चलकर शिरडी पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी साईं धर्मशाला में ठहरने की सुविधा का लाभ उठाया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी गाडीलकर ने बताया कि जो दान मिला है, उसका इस्तेमाल संस्थान द्वारा प्रसादालय, अस्पताल, शैक्षणिक संकुल और श्रद्धालुओं की सेवा-सुविधाओं के विकास में किया जाएगा।

---विज्ञापन---

कहां से कितना दान मिला?

दान पेटी में नकद- ₹1,88,08,194
दान काउंटर पर- ₹1,17,84,538
पीआरओ सशुल्क पास से- ₹55,88,200
ऑनलाइन/डिजिटल/चेक/डीडी/मनीऑर्डर से- ₹2,05,76,626
सोना- 668.400 ग्राम (मूल्य: ₹57,87,925)
चांदी- 6,798.680 ग्राम (मूल्य: ₹5,85,879)

शिरडी में साईंभक्ति की अपार आस्था ने फिर एक बार कीर्तिमान स्थापित किया।

ये भी पढ़ें: 14 मंदिरों से सांईं की मूर्तियां हटाने वाला कौन? वाराणसी में मचा बवाल

First published on: Jul 15, 2025 08:37 AM

संबंधित खबरें