---विज्ञापन---

मुंबई

Mumbai: बस देर रात फोन देखने की एक जिद…. और 4 साल की बेटी की सौतेले पिता ने हत्या कर समुद्र में फेंका

Mumbai News: मुंबई में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी है। पत्नी के साथ समय नहीं बिता पाने के चलते  सौतेले पिता इमरान ने महज 4 साल की मासूम की हत्या कर दी। हत्या के बाद पत्नी के साथ गुमशुदगी दर्ज कराई। पढ़िए मुंबई से अंकुश जायसवाल की रिपोर्ट। 

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 16, 2025 22:28

Mumbai News: मुंबई से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। एक पिता ने बेटी को इसलिए मार दिया कि वह देर रात तक फोन चलाती थी। उसकी उम्र महज 4 साल थी। हत्या की खबर सामने आते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। साथ ही पिता को लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया।
दरअसल, मुंबई के एंटॉप हिल में 4 साल की अमायरा को देर रात फोन चलाने की आदत थी। उसका पिता इमरान शेख सौतेले पिता थे। इमरान ने गत मार्च में अमायरा की मां नाजिया से शादी की थी। सोमवार शाम को इमरान और नाजिया दोनों ने एंटॉप हिल पुलिस स्टेशन में बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। FIR के बाद पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज खंगालने शुरू किए। जांच में पिता के आरोपी मिलने पर पुलिस ने 12 घंटों में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: आरोपी की साथी ने ऑन ड्यूटी महिला पुलिसकर्मी के साथ की मारपीट, छीनी सोने की चैन

---विज्ञापन---

बेटी को इसलिए मारा

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इमरान इस बात से नाराज था कि बच्ची देर रात तक फोन चलाने की जिद करती थी। इससे वह सोती नहीं थी और इमरान को अपनी पत्नी के साथ वक्त बिताने तक का समय नहीं मिलता था। इसी से गुस्सा होकर इमरान ने मासूम की सांसें छीन लीं। जांच में सामने आया कि आरोपी इमरान शेख बच्ची को घुमाने के बहाने कोलाबा ले गया था। वहां एक सुनसान जगह पर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी, फिर शव को समुंदर में फेंक दिया।

ऐसे खुला मामला

शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की तो शक इमरान पर जाने लगा। यह बात जैसे ही इमरान को पता चली तो वह फोन बंद करके भाग गया। इससे पुलिस का शक यकीन में बदल गया। जोन 4 के डीसीपी रागसुधा आर ने आरोपी इमरान की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई।

---विज्ञापन---

समुद्र के किनारे मिला शव

जांच तेज हुई तो पहले पुलिस को शक हुआ कि शायद बच्ची को बेच दिया गया है। बाद में मंगलवार सुबह दक्षिण मुंबई के कोलाबा समुद्र किनारे से अमायरा का शव बरामद हुआ। एक मछुआरे ने उसे पानी से निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें: लाइसेंस मांगने पर ट्रैफिक कांस्टेबल के साथ मारपीट, पिता और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज

First published on: Jul 16, 2025 08:39 PM

संबंधित खबरें