Mumbai Fire 3 Dead: मुंबई से एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है। एक बिल्डिंग में आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई है। हादसा सुबह 8:05 बजे का बताया जा रहा है। आज यानी 16 अक्टूबर की सुबह एक फ्लैट में अचानक आग लग गई। इस आग में 3 लोग बुरी तरह से झलस गए और उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
14 मंजिला इमारत के 10वें फ्लोर पर लगी आग
मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। यहा मौजूद रिया पैलेस के 10वें फ्लोर पर आग लग गई। 14 मंजिला इमारत में कई परिवार रहते थे। आग की भनक लगते ही स्थानीय लोगों ने फायर इंजन और एंबुलेंस को फोन किया। इस बिल्डिंग में आग कैसे लगी? इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। खबरों की मानें तो फ्लैट में लगे एयर कंडीशनर से आग पूरे घर में फैली थी। हालांकि इस पर अभी तक कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में CM कौन? सामने आए 3 बड़े नाम; नायाब सैनी इस मामले में पिछड़े
Maharashtra | Three people died after a fire broke out in the Riya Palace building in Andheri area of Mumbai. As soon as information about the fire was received, fire brigade officials reached the spot and started controlling the fire: BMC
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 16, 2024
दंपत्ति और नौकर की गई जान
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है। तीनों लोग उसी फ्लोर पर मौजूद थे, जहां आग लगी थी। 74 वर्षीय चंद्रप्रकाश सोनी, 74 वर्षीय कांता सोनी और उनके 42 साल के नौकर पेलूबेटा आग में झुलस गए और उनकी जान चली गई।
शिपिंग कंपनी के मालिक
स्थानीय लोगों के अनुसार चंद्रप्रकाश सोनी ऐवलॉन नामक शिपिंग कंपनी के मालिक थे। लोखंडवाला के RNA शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में उनका ऑफिस था। उनका स्टाफ पिछले 15-20 साल उनके साथ काम कर रहा था। सोनी दंपत्ति की मौत की खबर सुनकर ऑफिस कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि चंद्रप्रकाश सोनी उनके लिए पिता जैसे थे।
यह भी पढ़ें- बाबू सिंह महाराज कौन? जिनके नाम पर बीजेपी ने महाराष्ट्र में चला दांव; बनाया विधानसभा सदस्य