Maharashtra Thane massive fire in thread godown: महाराष्ट्र के ठाणे में एक धागे के गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग लगने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। जिसके बाद तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया गया। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। फिलहाल किसी के हताहत की सूचना नहीं है। बता दें कि धागे के गोदाम आग बीती रात को लगी थी।
#WATCH | Maharashtra | A massive fire broke out in a thread godown in the Bhiwandi area of Thane, last night. As soon as information about the fire was received, fire tenders reached the spot and the fire was brought under control. No casualty has been reported: Thane Municipal… pic.twitter.com/aUxD0VC2Ks
— ANI (@ANI) November 15, 2023
ये भी पढ़ें: ‘मालिक ने नहीं दी छुट्टी… मौका पाकर ढाबे के कर्मचारियों नें BJP नेता की कर दी हत्या’, फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस
एएनआई के अनुसार, ठाणे के भिवंडी इलाके में बीती रात एक धागे के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मुंबई की इमारत में भी लगी थी आग
इसके अलावा मुंबई के बायकुला से भी बुधवार सुबह आग लगने की खबर सामने आई। यहां पर एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थ। जानकारी के अनुसार, आग पर नियंत्रण पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचीं। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, मिली जानकारी के मुताबिक, किसी के हताहत या घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें: मुंबई में दिवाली पर पटाखे फोड़ना पड़ा भारी, अब तक 784 लोगों पर FIR दर्ज