महाराष्ट्र के नागपुर में एक गंभीर मामला सामने आया है। एक महिला ने शिवसेना (शिंदे गुट) नेता के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया है। पीड़िता ने कहा कि आरोपी नेता ने बंदूक के बल पर यौन संबंध बनाने का भी दबाव डाला। महिला ने पुलिस को मामले की शिकायत दी है, जिसके बाद आरोपी नेता फरार बताया जा रहा है। आरोपी की पहचान मंगेश काशीकार के तौर पर हुई है, जो शिवसेना पार्टी में संपर्क प्रमुख के पद पर तैनात था। बताया जा रहा है कि महिला होटल में काम करती थी। पीड़ित महिला ने नागपुर के बजाज नगर थाने में आरोपी मंगेश के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता के अनुसार मंगेश ने उसको झांसा दिया था।
होटल के नाम पर लिया पैसा
आरोपी ने कहा था कि उसके पास बड़ा होटल है, वह उसकी मरम्मत करना चाहता है। ऐसे में पीड़िता ने मंगेश को डेढ़ करोड़ रुपये इन्वेस्ट के लिए दिए थे। इसके बाद पीड़िता को पता लगा कि मंगेश को कोई होटल नहीं है, उसने झूठ बोला है। इसके बाद मंगेश से रुपये वापस मांगे। मंगेश ने उसका यौन उत्पीड़न भी किया। मंगेश उसे होटल लगाया, जहां शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। उसने विरोध किया तो आरोपी ने सिर पर बंदूक तान दी। नागपुर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता के तहत मंगेश के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। वहीं, मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद से मंगेश फरार बताया जा रहा है। नागपुर पुलिस ने मामले की जांच करने और आरोपी को जल्द दबोचने का आश्वासन दिया है।
पहले भी सामने आ चुके हैं मामले
इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। पिछले साल अयोध्या में समाजवादी पार्टी के नेता पर रेप के आरोप लगे थे। वहीं, सितंबर 2024 में सपा के एक और नेता पर रेप के आरोप में केस दर्ज किया गया था। मामला मऊ में सामने आया था। पुलिस ने 18 वर्षीय युवती की शिकायत पर केस दर्ज किया था। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि एक साल तक उसके साथ गलत काम किया गया।
यह भी पढ़ें:वक्फ संशोधन कानून पर ‘सुप्रीम’ सुनवाई आज, जानें केंद्र के हलफनामे में क्या था?
यह भी पढ़ें:’10 मिनट का समय दे दो बस…’, भड़काऊ भाषण देने वाले राहुल बेदी पर FIR; देखें वीडियो