---विज्ञापन---

मुंबई

मुंबई का किंग कौन? महाराष्ट्र BMC चुनाव में लहराएगा किसका परचम, नतीजों की घोषणा आज

BMC 1985 से लगभग लगातार शिवसेना के नियंत्रण में रही इस निगम पर ठाकरे परिवार का पारंपरिक वर्चस्व रहा है. 2017 के पिछले चुनाव में शिवसेना ने 84 सीटें जीतीं, लेकिन विभाजन के बाद उद्धव गुट कमजोर पड़ा.

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Jan 16, 2026 00:13

देश की सबसे धनी नगर निगम बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) समेत महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों में गुरुवार शाम तक चली वोटिंग शांतिपूर्ण रही. BMC के 227 वार्डों में 1700 से अधिक उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई. नगर निगमों में किसी भी पार्टी या गठबंधन को बहुमत के लिए 114 सीटों का आंकड़ा पार करना जरूरी है. म्युनिसिपल कमिश्नर भूषण गगरानी के नेतृत्व में मतदान खत्म होने के बाद सामने आए एक्सिस माई इंडिया (Axis My India) के एग्जिट पोल्स ने सभी को हैरान कर दिया.

एग्जिट पोल ने की क्या भविष्यवाणी?

एग्जिट पोल ने BJP-शिंदे शिवसेना की महायुती को 131 से 151 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जो बहुमत के आंकड़े से कही ज्यादा है. वहीं, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के गठबंधन को 58-68 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है. जबकि कांग्रेस और वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA) के गठजोड़ को सिर्फ 12-16 सीटें मिल सकती हैं. अन्य छोटे दल बिखरी हुईं 8-10 सीटें हासिल कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र BMC चुनाव के लिए वोटिंग संपन्न, अब रिजल्ट का इंतजार, जानिए वोट काउंटिंग का पूरा शेड्यूल

ठाकरे परिवार के वर्चस्व पर मंडराया खतरा


शुक्रवार सुबह 10 बजे शुरू होने वाली मतगणना तय करेगी कि मुंबई का सियासी ‘किंग’ कौन होगा. आपको बता दे कि BMC 1985 से लगभग लगातार शिवसेना के नियंत्रण में रही इस निगम पर ठाकरे परिवार का पारंपरिक वर्चस्व रहा है. 2017 के पिछले चुनाव में शिवसेना ने 84 सीटें जीतीं, लेकिन विभाजन के बाद उद्धव गुट कमजोर पड़ा.

---विज्ञापन---

एग्जिट पोल्स सत्ता परिवर्तन की मजबूत संभावना जताते हैं, जो महाराष्ट्र विधानसभा की राजनीति को प्रभावित कर सकता है. मुंबई के 23 काउंटिंग सेंटरों में 227 वार्डों के लिए 23 चुनाव निर्णय अधिकारी तैनात हैं. नतीजे दोपहर तक साफ हो सकते हैं.

First published on: Jan 16, 2026 12:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.