---विज्ञापन---

Maharashtra में CM कौन? BJP पर Shinde ने फंसाया पेंच! Ajit Pawar ने किया गेम

Who is Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के बाद अब सीएम फेस को लेकर बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी एक राय बनाने में जुटे हैं। इस बीच सियासी गलियारों में अफवाहों का बाजार गर्म है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 26, 2024 11:35
Share :
Maharashtra CM Face Candidate
Maharashtra CM Face Candidate

Maharashtra CM Face Candidate: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत के बाद अब सीएम पद को लेकर तीनों दलों में बैठकों का दौर जारी है। नए सीएम को लेकर सहयोगी दलों और बीजेपी में कशमकश चल रही है। जहां एक ओर शिवसेना बिहार के नीतीश कुमार की मिसाल दे रही है। वह कह रही है बीजेपी ने बिहार में कम सीटें आने के बावजूद नीतीश कुमार को 2020 में सीएम बनाया था, वैसा ही कुछ महाराष्ट्र में हैं। वहीं एनसीपी अजित पवार ने इस पद के लिए देवेंद्र फडणवीस को समर्थन दिया है। ऐसे में चर्चा है कि तीनों घटक दल एक-दो दिन में इसको लेकर निर्णय लेंगे।

इस बीच आज महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। सीएम एकनाथ शिंदे आज गवर्नर को इस्तीफा सौपेंगे। अगर आज शाम तक सीएम पद पर फैसला नहीं हो पाता है तो प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लग जाएगा। बता दें कि महायुति में भाजपा सबसे बड़ा दल है। उसके पास 132 सीटें हैं जबकि सहयोगी शिवसेना के पास 57 और एनसीपी के पास 41 सीटें हैं। ऐसे में भाजपा का सीएम पर दावा करना स्वाभाविक है, लेकिन फैसला लेने से पहले बीजेपी को सहयोगी दलों को भरोसे में लेना होगा।

---विज्ञापन---

शिंदे का दावा मजबूत

भाजपा आलाकमान ओबीसी नेतृत्व पर भी विचार कर रहा है। इसके अलावा पार्टी बीएमसी चुनाव को ध्यान में रखकर ही फैसला करेगी। वहीं मराठा आरक्षण आंदोलन के कारण एकनाथ शिंदे का दावा मजबूत हो रहा है क्योंकि वे स्वयं मराठा है। फिलहाल भाजपा आलकमान एक और फॉर्मूले पर काम कर रहा है। इसके अनुसार शिंदे को केंद्र में लाकर उनके बेटे हो डिप्टी सीएम बनाया जाए और सीएम का पद बीजेपी अपने पास रखे। यह भी चर्चा है कि शिंदे को फिलहाल नहीं हटाया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः 29 घंटे में नहीं तय हुए CM तो महाराष्ट्र में लग जाएगा राष्ट्रपति शासन, जानें क्या कहते हैं नियम?

---विज्ञापन---

ढाई साल शिंदे और ढाई साल फडणवीस

एक चर्चा राजस्थान, एमपी और बिहार मॉडल पर सीएम बनाने की चल रही है। वहीं बीजेपी सूत्रों की मानें तो ढाई-ढाई साल सीएम पद को लेकर आलाकमान विचार कर रहा है। पहले ढाई साल के लिए फडणवीस सीएम बनेंगे और दूसरे ढाई साल के लिए एकनाथ शिंदे की ताजपोशी होगी। अगर बीजेपी फडणवीस को महाराष्ट्र में जिम्मेदारी नहीं सौंपती है तो उनका बीजेपी का अध्यक्ष बनना तय है।

ये भी पढ़ेंः ‘थ्री स्टेट फॉर्मूला’ क्या? जिससे BJP चुनेगी महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री, नया चेहरा कर सकता है हैरान

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 26, 2024 11:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें