---विज्ञापन---

Maharashtra News: कैबिनेट का बड़ा फैसला, लोकपाल की तर्ज पर महाराष्ट्र में लोकायुक्त को मंजूरी

Maharashtra News: महाराष्ट्र कैबिनेट ने रविवार को बैठक में अहम फैसला लिया है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बैठक के बाद मीडिया में दिए बयान में कहा, हमने लोकपाल की तर्ज पर महाराष्ट्र में लोकायुक्त शुरू करने की अन्ना हजारे कमेटी की रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है। CM and the cabinet will […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 18, 2022 19:03
Share :
Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis
Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis

Maharashtra News: महाराष्ट्र कैबिनेट ने रविवार को बैठक में अहम फैसला लिया है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बैठक के बाद मीडिया में दिए बयान में कहा, हमने लोकपाल की तर्ज पर महाराष्ट्र में लोकायुक्त शुरू करने की अन्ना हजारे कमेटी की रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है।

आगे डिप्टी सीएम ने कहा सरकार इसी सत्र में इस बिल को लेकर आएगी। उन्होंने कहा इसके तहत सीएम और कैबिनेट को लोकायुक्त के दायरे में लाया जाएगा। भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम को इस कानून का हिस्सा बनाया जाएगा और लोकायुक्त में सेवानिवृत्त न्यायाधीशों सहित पांच लोगों की एक टीम होगी।

इससे पहले उपमुख्यमंत्री ने शनिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी पर कहा था किकांग्रेस नेता राहुल गांधी को भुट्टो की टिप्पणी की आलोचना करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा था कि दिवालिया देश का एक मंत्री इस तरह की बात कर सकता है लेकिन साथ ही अगर राहुल गांधी जैसा कोई व्यक्ति आलोचना करता है तो यह स्पष्ट है कि राजनीति देश से ज्यादा महत्वपूर्ण है।

First published on: Dec 18, 2022 07:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें