कुणाल कामरा को लेकर महाराष्ट्र में सियासी घमासान मच गया है। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर पैरोडी गाना गाने के बाद से कुणाल कामरा विवादों में घिर गए हैं। वहीं अब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी इस पर चुप्पी तोड़ी है। अजित पवार का कहना है कि हर किसी को बोलने का अधिकार है, मगर नियमों के दायरे में रहकर बोलना उचित होता है।
अजित पवार ने क्या कहा?
कुणाल कामरा पर बयान देते हुए अजित पवार ने कहा कि मैंने देखा है किसी को भी कानून, संविधान और नियमों से परे नहीं जाना चाहिए। जो संविधान ने हम सबको बोलने का अधिकार दिया है, लेकिन जो अधिकार में है वही बोलना चाहिए। वैचारिक मत अलग हो सकता है। विचारधारा अलग हो सकती है। मतभेद हो सकते हैं, लेकिन ध्यान रखा जाना चाहिए कि उनकी बात से पुलिस या कानून व्यवस्था में कोई दिक्कत आपकी बातों से ना हो। इसका ध्यान हर किसी जिम्मेदार नागरिक को रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें- रात से फोन बंद… महाराष्ट्र से कहां ‘गायब’ हुए कुणाल कामरा? मंत्री बोले-सोच समझकर बोलते
VIDEO | Here’s what Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) said on controversy surrounding stand-up comedian Kunal Kamra.
---विज्ञापन---The Mumbai police on Monday registered an FIR against stand-up comedian Kunal Kamra for allegedly making defamatory remarks against Maharashtra… pic.twitter.com/KimztsZh4k
— Press Trust of India (@PTI_News) March 24, 2025
संजय निरुपम ने दिया बयान
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कुणाल कामरा से माफी की मांग की है। उनका कहना है कि कुणाल कामरा जब तक माफ़ी नही मांगेंगे उनको नहीं छोड़ेंगे। इसके पहले भी कुणाल कामरा ने हिंदू परंपरा और भारत के ख़िलाफ़ ट्वीट किया था। अगर कामरा ने एकनाथ शिंदे सरकार से माफ़ी नहीं मांगी तो उनका घर जो गुड़गांव में है, वहां तक पहुंच कर हम उनको सबक सिखाने की ताक़त रखते हैं। अगर माफ़ी नहीं मांगा तो पुलिस अपनी कार्रवाई करती रहेगी, लेकिन हम तुमको नहीं छोड़ंगे। फ़्रीडम ऑफ़ स्पीच के नाम पर नीचे लेवल की टिप्पणी करते हैं उस फ्रीडम ऑफ़ स्पीच का जवाब हम देना जनता हैं।
Shiv Sena’s Sanjay Nirupam vows ‘strong action’ against Kunal Kamra after row over remarks
Read @ANI Story | https://t.co/5YvsA9r9uC#SanjayNirupam #KunalKamra #ShivSena pic.twitter.com/pKL8KBQ6ot
— ANI Digital (@ani_digital) March 24, 2025
शिवशेना सांसद ने दी चेतावनी
शिवसेना शिंदे गुट के सांसद नरेश म्हास्के भी कुणाल पर बुरी तरह से भड़क गए हैं। उनका कहना है कि यह भाड़े के कॉमेडियन पैसों के लिए हमारे नेता पर टिप्पणी कर रहे हैं। कुणाल कामरा अब तुम महाराष्ट्र नहीं हिन्दुस्तान में भी घूम नहीं सकते। हमारे शिवसैनिक आपको आपकी जगह दिखाएंगे। शिवेसना (यूबीटी) के नेता संजय राउत के लिए हमें बहुत बुरा लग रहा है कि हमारे नेता पर टिप्पणी करने के लिए अब उनके पास कार्यकर्ता भी नहीं बचे हैं। इसीलिए ऐसे भाड़े के लोगों का इस्तेमाल करने लगे हैं आप?
“शिवसैनिक कुणाल कामरा को उनकी जगह दिखा देगी, वे किराए के कॉमेडियन हैं”
◆ शिवसेना (शिंदे गुट) की पार्टी के सांसद नरेश म्हास्के ने कहा#KunalKamra | Kunal Kamra | #kunalkamra | @nareshmhaske pic.twitter.com/tTetnUZlXj
— News24 (@news24tvchannel) March 24, 2025
यह भी पढ़ें- फहीम खान के घर चला बुलडोजर, नागपुर हिंसा के मास्टरमांइड पर सरकार का बड़ा एक्शन