---विज्ञापन---

मुंबई

किसान को खरीदनी थीं भैंसें, बच्चे ने ऑनलाइन गेम में उड़ा दिए 5 लाख

मुंबई के कोल्हापुर इलाके में एक बच्चा ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान 5 लाख रुपये हार गया। जब पिता को बेटे की इस कारनामे का पता चला तो उसके होश उड़ गए। दरअसल, पिता ने इन रुपयों को डेयरी व्यवसाय के लिए जमा किया था।

Author Written By: Vinod Jagdale Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 7, 2025 21:20

Mumbai News: ऑनलाइन गेम्स की लत आजकल मनोरंजन का जरिया नहीं, कई परिवारों के लिए दुखों की वजह बन गई है। ऑनलाइन गेम्स की लत किस हद तक नुकसान पहुंचा सकती है, इसके आपने कई किस्से सुने और पढ़े होंगे। इस ऑनलाइन गेम्स के चलते युवा अपने लाखों रुपये तो कभी घर और खेती गवां चुके हैं। इसी तरह की एक चौंकाने वाली घटना कोल्हापुर जिले के राधानगरी तहसील से सामने आई है। जहां एक किसान पिता ने सालों की मेहनत से भैंस खरीदने के लिए 7 लाख रुपये जमा किए थे, लेकिन उसका सपना उसके ही बेटे की गेम की लत ने चकनाचूर हो गया।

वर्षों की कमाई एक झटके में खत्म

छठी कक्षा में पढ़ने वाला यह बच्चा मोबाइल पर ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलता था। गेम खेलते-खेलते उसने अनजाने में एक पेमेंट ऐप से ट्रांजेक्शन कर दिया और पलभर में 5 लाख रुपये उड़ गए। बैंक से जब किसान के मोबाइल पर एक के बाद एक डेबिट मैसेज आने लगे, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। किसान की वर्षों की कमाई एक झटके में खत्म हो चुकी थी।

---विज्ञापन---

सपना पूरी करने के लिए करता था कड़ी मेहनत

दूध का व्यसाय शुरू करने के लिए यह किसान सालों से पैसा जोड़ रहा था। किसान का सपना था कुछ भैंस खरीदकर अपना खुद का एक व्यसाय शुरु करना।अपने सपने को पूरा करने के लिए किसान कड़ी मेहनत करता है और बेहद साधारण जीवन भी जीता है। कड़ी मेहनत की बदौलत किसान ने 7 लाख रुपये जमा किए थे, लेकिन इस मेहनत की कमाई को बेटे की ऑनलाइन गेम की लत ने उसके पिता के सपनों को बर्बाद कर दिया। पुलिस ने अब तक किसान पिता और बेटे की पहचान सार्वजनिक नहीं की है।

समाज के हर अभिभावक के लिए एक चेतावनी

लेकिन यह घटना केवल एक किसान की नहीं समाज के हर अभिभावक के लिए एक चेतावनी है जो बच्चों को स्मार्टफोन दे देते है तो वे केवल वक्त ही नहीं, पूरे परिवार का भविष्य भी निगल जाते हैं। अब समय है मोबाइल से बच्चों को जोड़ने से पहले सोचने का।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 07, 2025 08:10 PM

संबंधित खबरें