Fake Call Centre Busted Duping American Nationals : मुंबई पुलिस ने अंधेरी के पश्चिमी उपनगर में एक अवैध कॉल सेंटर पर छापेमारी की है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इस दौरान 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया जो कथित तौर पर अमेरिकी नागरिकों से ठगी कर रहे थे। ये लोग दवाई बेचने के नाम पर उन्हें चूना लगा रहे थे।
---विज्ञापन---Mumbai Police bust fake call centre in Andheri; 10 held for duping US nationals on pretext of selling medicines.#mumbaicrimenews #CrimeNews #mumbaicrime #branch #mumbaipolice #news #mumbainewshttps://t.co/KQu0PzJzYl pic.twitter.com/2yeoDJ1eiU
— Mid Day (@mid_day) January 14, 2024
---विज्ञापन---
अधिकारियों ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने शनिवार को अंधेरी में स्थित समिट बिजनेस बे में कुछ परिसरों पर छापा मारा था और आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए लोग कथित तौर पर अमेरिकी नागरिकों को VoIP कॉलिंग के जरिए अपना निशाना बनाते थे और खुद को ऑनलाइन फार्मास्यूटिकल कंपनियों का रिप्रेजेंटेटिव बताते थे।
दवाइयों के नाम पर लगा रहे थे चूना
आरोपी लोगों को बेवकूफ बनाकर उनसे दवाइयों के ऑर्डर लेते थे। इसका भुगतान उन्हें उन्हें अमेरिकी डॉलर में मिलता था। लेकिन पैसा मिल जाने के बाद कोई दवाई नहीं भेजी जाती थी। क्राइम ब्रांच ने छापेमारी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए हैं। मामले की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि इन्होंने कितने की धोखेबाजी की है।
पिछले साल भी पकड़े थे धोखेबाज
पिछले साल भी मुंबई पुलिस ने एक ऐसे ही धोखेबाजों के गिरोह का पर्दाफाश किया था जो लोगों को विदेश भेजने के नाम पर उनसे पैसे ऐंठ रहा था। ये लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर विदेश जाने के लिए सस्ते टिकट की पेशकश करते थे। जो इनकी वेबसाइट पर जाता था उससे पैसे लेकर फर्जी या होल्ड टिकट दे दिए जाते थे और ब्लॉक कर दिया जाता था।
ये भी पढ़ें: आक्रामक हुआ उत्तर कोरिया, फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल
ये भी पढ़ें: कौन हैं विलियम लाई जिन्हें ताइवान ने चुना है नया राष्ट्रपति?
ये भी पढ़ें: न्यूयॉर्क से लेकर बाल्टीमोर तक, डूब रहे US के तटीय शहर