---विज्ञापन---

कौन हैं विलियम लाई जिन्हें ताइवान की जनता ने चुना नया राष्ट्रपति? चीन को देते रहे हैं चुनौती

Who is William Lai Taiwan's new President in Hindi: चीन के खिलाफ सख्त रुख रखने वाले विलियम लाई चिंग-ते ने ताइवान के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर ली है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 13, 2024 18:19
Share :
William Lai, Taiwan's new President
William Lai, Taiwan's new President

Who is William Lai Taiwan’s new President in Hindi : ताइवान में शनिवार को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ। खबर आई है कि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कुओमिनतांग के प्रत्याशी होउ यू-इह ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। इसके साथ ही तय हो गया है कि सत्ताधारी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के विलियम लाई चिंग-ते ताइवान के अगले राष्ट्रपति बनेंगे।

चीन के लिए कई मुश्किलें खड़ी करने वाले विलियम लाई ने बीते दिनों कहा था कि हम चीन के साथ फिर से बातचीत शुरू करने के लिए तैयार हैं। वह वर्तमान में ताइवान के उप राष्ट्रपति हैं। उल्लेखनीय है कि इस चुनाव में उन्हें शुरुआत से ही मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा था।

राजनीति में आने से पहले सर्जन थे

राजनीति में आने से पहले विलियम लाई सर्जन थे। वह कह चुके हैं कि 1996 में पहले राष्ट्रपति चुनाव से पहले ताइवानी वोटर्स को धमकाने के लिए चीन ने मिसाइल परीक्षण और सैन्य अभ्यास किए थे। इसके चलते लाई अपना करियर छोड़ लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए राजनीति में आ गए। कहा जा रहा है कि विलियम लाई के शासन में चीन के साथ ताइवान के संबंध और तल्ख होंगे।

2010 में बने तैनान सिटी के मेयर

विलियम के पास हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री है। नेशनल फिजिशियन सपोर्ट एसोसिएशन का अध्यक्ष रहने के बाद उन्होंने 1996 में लेजिस्लेटिव युआन चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उन्होंने तैनान सिटी से जीत हासिल की थी। यहां से लगातार चार बार जीतने के बाद उन्होंने साल 2010 में तैनान के मेयर पद का चुनाव जीता था। इसके बाद साल 2014 वह फिर मेयर बने थे।

हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर्स डिग्री

विलियम लाई का जन्म 6 अक्टूबर 1959 को ताइपेई काउंटी (अब ताईपेई सिटी) के उत्तर में स्थित एक तटीय इलाके में हुआ था। यहीं उनकी शुरुआती पढ़ाई हुई थी। रिहैबिलिचेशन में विशेषज्ञता पाने के बाद वह हॉर्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ गए थे जहां से उन्होंने पब्लिक हेल्थ में मास्टर्स डिग्री पूरी की थी। स्पाइनल कॉर्ड से जुड़ी चोटों के लिए वह नेशनल कंसल्टेंट भी रह चुके हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 13, 2024 06:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें