---विज्ञापन---

मुंबई

महाराष्ट्र में पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी चंद्रशेखर आजाद की पार्टी, ओवैसी के साथ हो सकता है गठबंधन

Maharashtra News: महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव साल के अंत में संभावित है। इसके साथ ही बीएमसी सहित अन्य चुनाव भी हो सकते हैं। महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव से पहले सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी ने बड़ी घोषणा की है। पढ़िए मुंबई से राहुल पांडे की रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Aug 28, 2025 18:54
Maharashtra News, Maharashtra Local Body Elections, MP Chandrashekhar Azad, AIMIM, Azad Samaj Party, Asaduddin Owaisi, महाराष्ट्र न्यूज, महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव, सांसद चंद्रशेखर आजाद, आजाद समाज पार्टी, असदुद्दीन ओवैसी
महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव

Maharashtra News: महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव साल के अंत में संभावित है। इसके साथ ही बीएमसी सहित अन्य चुनाव भी हो सकते हैं। महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव से पहले सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी ने बड़ी घोषणा की है। आजाद समाज पार्टी कांशीराम ने ऐलान किया है कि वो महाराष्ट्र का स्थानीय निकाय चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ेगी। इतना ही नहीं यह भी ऐलान किया गया है कि आजाद समाज पार्टी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के साथ हाथ मिला सकती है। हालांकि इसपर अंतिम निर्णय सांसद चंद्रशेखर आजाद लेंगे।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के मिनी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर, राज ठाकरे की मनसे उठा सकती है ये कदम

---विज्ञापन---

आजाद समाज पार्टी ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस

मुंबई में गुरुवार को आजाद समाज पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसका ऐलान किया है। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) नेता और केंद्रीय प्रभारी महाराष्ट्र गौरी प्रसाद उपासक ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आज़ाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) महाराष्ट्र में होने वाले आगामी स्थानीय कॉर्पोरेशन चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ने की तैयारी में है और खासकर यह पार्टी महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के साथ गठबंधन में यह चुनाव लड़ने की तैयारी में है। उन्होंने आगे कहा कि AIMIM के अलावा अन्य कई क्षेत्रीय पार्टी हैं, जिसके साथ गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है।

---विज्ञापन---

MIM पार्टी से मिलती हमारी विचारधारा

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) नेता और केंद्रीय प्रभारी महाराष्ट्र गौरी प्रसाद उपासक ने कहा कि यह पार्टी गरीबों और ज़रूरतमंदों के लिए लड़ाई लड़ने वाली पार्टी है। MIM भी वही पार्टी है जो धर्मनिरपेक्ष है, जो सिर्फ आवश्यक मुद्दों पर जनता के बीच जाती है। इसी वजह से हमारी विचारधारा उनसे मिलती जुलती है। हमारी अनोपचारिक रूप से MIM नेता इम्तियाज़ ज़लील से इस संदर्भ बातचीत चल रही है। गौरी उपासक ने आगे बताया कि विधानसभा चुनाव में हमारे कैंडिडेट को हजारों में मतदान मिले हैं। हम जनता के बीच स्वास्थ, एजुकेशन आदि मुद्दों को लेकर जाएंगे।

यह भी पढ़ें- ‘महाराष्ट्र में 4 महीने में होंगे निकाय चुनाव’, इलेक्शन नोटिफिकेशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

First published on: Aug 28, 2025 06:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.