---विज्ञापन---

बिग-बी ने शेयर की काशी की 100 साल पुरानी मां दुर्गा की मूर्ति, लिखा- ‘नवरात्रि में दर्शन अनेक वरदान देगा’

Big B share maa durga Picture on social media: गुरुवार को अभिनेता अमिताभ बच्चन की ओर से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मां दुर्गा की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया कि 'यह है बनारस में स्वयं स्थापित चमत्कारी दुर्गा जी, नवरात्र में इनका दर्शन आपको अनेक वरदान देगा।'

Edited By : Hemendra Tripathi | Updated: Oct 21, 2023 16:35
Share :

Big-B share maa durga Picture on social media: नवरात्रि के मौके लोग सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक माता का गुणगान करते हुए नजर आते हैं। इसी बीच कई लोग देश के अलग अलग हिस्सों में बने मां दुर्गा के चमत्कारी मंदिरों की भी जानकारी देने का काम करते हैं। इसी बीच बिग-बी यानी अमिताभ बच्चन ने वाराणसी के एक प्राचीन कहे जाने वाले मंदिर में स्थापित मूर्ति को शेयर करते हुए लोगों से वहां दर्शन करने की अपील की। अमिताभ बच्चन की ओर से इस तस्वीर के साझा होने के बाद लोग गूगल पर उस मंदिर की अन्य जानकारी के लिए सर्च करन लगे, जिसके बाद पता चला कि बिग-बी की ओर से शेयर की गई मूर्ति 100 साल पुरानी है।

100 साल पुरानी मूर्ति को शेयर कर लिखा- ‘नवरात्र में इनका दर्शन वरदान देगा’

बीते गुरुवार को अभिनेता अमिताभ बच्चन की ओर से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मां दुर्गा की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया कि ‘यह है बनारस में स्वयं स्थापित चमत्कारी दुर्गा जी, नवरात्र में इनका दर्शन आपको अनेक वरदान देगा।’ अमिताभ बच्चन की ओर से शेयर की गई इस तस्वीर वाली पोस्ट कर अभी तक 20 हजार से अधिक लोगों द्वारा पसंद किया जा चुका है। इसके साथ ही लोगों ने अमिताभ बच्चन की ओर से ट्वीट की गई इस तस्वीर को शेयर करते हुए नवरात्रि की जमकर बधाई दी। अभिनेता अमिताभ बच्चन की ओर से शेयर की गई इस दुर्गा प्रतिमा के इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई गई तो यह वाराणसी के ब्रह्मा घाट पर मौजूद 100 साल प्राचीन प्रतिमा है, जिसे लेकर लोगों में काफी आस्था है।

सपने में आने के बाद खुद के मंदिर की स्थापना के लिए बोलीं थी मां दुर्गा

वाराणसी के ब्रह्मा घाट पर मौजूद इस प्राचीन मंदिर और प्रतिमा की नियमित तौर पर की सेवा करने वाली रक्षिता अग्रवाल ने जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पूर्वज एल.के.दास के द्वारा 100 साल पहले मां दुर्गा की इस प्राचीन प्रतिमा को यहां स्थापित किया गया था। उन्होंने बताया कि मां दुर्गा उनके सपने में आई थी और उन्होंने खुद को यहां पर स्थापित करने के लिए कहा था और उनके ही आदेश पर पूर्वजों की ओर से मां की इस प्रतिमा को आकार दिया गया था। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभिनेता अमिताभ बच्चन की ओर से तस्वीर शेयर करने के बाद यहां आने वाले भक्तों की संख्या तेजी के साथ बढ़ी है। श्रद्धालु काफी उत्सुकता के साथ यहां आकर मां दुर्गा के इस प्राचीन प्रतिमा के बारे में पूछ रहे हैं।

HISTORY

Written By

Hemendra Tripathi

First published on: Oct 21, 2023 04:34 PM
संबंधित खबरें