---विज्ञापन---

मुंबई

महाराष्ट्र के बीड में गुंडाराज, उप-सरपंच को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा

महाराष्ट्र के बीड जिले में उप-सरपंच लक्ष्मण चव्हाण की बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है। आरोप महिला सरपंच के पति और उसके साथियों पर है। पंचायत में फर्जी बिलों का विरोध करना उप-सरपंच को भारी पड़ गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 13, 2025 21:28
Beed Maharashtra
उप सरपंच की पिटाई का वीडियो वायरल

महाराष्ट्र के बीड में उप-सरपंच की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर रोककर उप-सरपंच की पिटाई की गई है। बताया जा रहा है कि पिटाई करने वाले कोई और नहीं बल्कि महिला सरपंच के पति और उसके साथी थे, जिन्होंने उप-सरपंच लक्ष्मण चव्हाण को बीच सड़क पर रोककर बेरहमी से लात-घूंसे और डंडे से पीटा है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

मामला बीड के माजलगांव तालुका का है। यहां निपाणी टाकली में उप-सरपंच लक्ष्मण चव्हाण की सड़क पर बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। सरेआम उप-सरपंच की पिटाई ने एक बार फिर जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिले में कानून और पुलिस के भय को ताक पर रखकर अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

उप-सरपंच की पिटाई क्यों?

जानकारी के अनुसार, उप-सरपंच लक्ष्मण चव्हाण ने गांव की पंचायत सभा में महिला सरपंच के कामकाज पर सवाल खड़े किए थे। उप-सरपंच लक्ष्मण ने ग्रामसभा में फर्जी कामों के बिलों का विरोध किया था और महिला सरपंच को ही ग्रामसभा में बुलाने की बात कही थी। इसी बात से नाराज सरपंच पति भगवान राठौड़ और उनके साथी हो गए थे और लक्ष्मण चव्हाण पर हमला कर दिया।

मारपीट की घटना

बताया जा रहा है कि माजलगांव-परभणी रोड पर शनिवार शाम 5 से 6 बजे के बीच लक्ष्मण चव्हाण की बेरहमी से पिटाई की गई। हमलावरों ने उन्हें लात-घूंसे और डंडों से मारा और उनके पैर तोड़ने की धमकी भी दी। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह महिला सरपंच के पति और उसके साथी बीच सड़क पर लक्ष्मण की पिटाई कर रहे हैं। जख्मी उप-सरपंच लक्ष्मण चव्हाण का बीड जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : लड़ाई से नहीं पढ़ाई से हो रहा नक्सल का मुकाबला, ‘वन विलेज वन लाइब्रेरी’ ने बदली बच्चों की जिंदगी

पुलिस की कार्रवाई, दोनों पक्षों पर FIR दर्ज

वीडियो सामने आने के बाद बीड पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने मारपीट के मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बीड जिले के एसपी नवनीत कावत ने बताया कि इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। दोनों पक्षों की आपसी रंजिश पुरानी है। इस मामले में FIR दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

First published on: Jul 13, 2025 09:28 PM

संबंधित खबरें