Mulayam Singh Health Update: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को एक बार फिर आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है। बता दें कि मुलायम सिंह यादव पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती हैं।
समाजवादी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को मुलायम सिंह यादव की सेहत में सुधार हुआ था। उन्हें आईसीयू से सीसीयू में शिफ्ट किया गया था। बताया गया कि मंगलवार को एक बार फिर मुलायम सिंह की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें सीसीयू से आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में विशेषज्ञों की एक टीम उनके इलाज में जुटी है।
सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री 82 साल के मुलायम सिंह यादव को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और वह हरियाणा के अस्पताल में आंतरिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ सुशीला कटारिया की देखरेख में थे।
समाजवादी पार्टी ने की है ये अपील
समाजवादी पार्टी ने 3 अक्टूबर को एक पोस्ट भी शेयर किया था जिसमें बताया गया था कि नेताजी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल की ‘क्रिटिकल केयर यूनिट’ में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है। नेताजी से मिलना और अस्पताल के अंदर जाना संभव नहीं है, इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि कृपया अस्पताल न आएं। नेताजी के स्वास्थ्य की जानकारी समय-समय पर दी जाएगी।
सूत्रों ने बताया कि उनका इलाज मेदांता अस्पताल में किया जा रहा है क्योंकि वहां उनका रूटीन चेकअप भी होता है। इससे पहले जुलाई 2021 में बेचैनी की शिकायत के बाद मुलायम सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
रविवार दोपहर उनके बेटे अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल अस्पताल पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की थी।