अनूपपुर: मध्यप्रदेश में गुरुवार सुबह से ही सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही है। इसी कड़ी में अनूपपुर से एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है। यहां स्कूटी को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर बस दुकान में घुस गई है। इस हादसे में बस में सवार 14 लोग घायल हो गए हैं जिनका उपचार जारी है। लोगों ने इस घटना की सूचना तुरंत डायल 100 पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी। वहीं इस घटना के बाद से ही चालक फरार है और पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही है।
स्कूटी को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार शहडोल से डिंडोरी जा रही प्रयाग बस अनूपपुर के बस स्टैंड से रवाना हुई, जिसे जैतहरी होते हुए डिंडोरी जाना था। बस आगे बढ़ ही रही थी कि अचानक उसके सामने स्कूटी आ गई जिसे बचाने के चक्कर में ड़क किनारे बनी दुकान में अनियंत्रित होकर जा घुसी।
वहीं उसी दौरान अपनी गाड़ी खड़ी कर छुलहा स्टेशन मास्टर सामने दुकान पर चाय पी रहे थे और बस की चपेट में आ गए, जिससे उन्हें चोट आई, साथ अन्य लोगों भी मामूली घायल हुए। सभी को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।
बस कंडक्टर के मुताबिक रफ्तार बेहद तेज़ थी और अचानक स्कूटी के सामने आने के बाद ड्राइवर संतुलन खो बैठा और इसीलिए ये हादसा हो गया। वहीं 14 में से 13 घायलों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हादसे में घायल स्टेशन मास्टर को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।