भिंड: मध्यप्रदेश में सड़क हादसों की खबरें लगातार सामने आ रही है जिससे पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। इसी कड़ी में प्रदेश के भिंड से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल बुधवार सुबह एक तेज़ रफ्तार ट्रक और यात्री बस के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें दोनों वाहन चकनाचुर हो गए वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों में 10 की स्थित गंभीर बताई जा रही है।
ग्वालियर से भिंड जा रही थी बस
बता दें कि ये घटना बुधवार सुबह की है जब यात्रियों से भरी बस ग्वालियर से भिंड जा रही थी। जैसे ही बस मालनपुर थाना इलाके के गुरीखा गांव के पास पहुंची तब अचानक सामने से एक तेज़ रफ्तार ट्रक आ गया जिसे देखकर बस ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और दोनों वाहनों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों के ही परखच्चे उड़ गए और ट्रक खाई में जाकर पलट गया।
मौके पर पहुंची पुलिस, घायलों को कराया भर्ती
वहीं घटना की सूचना मिलते ही आस पास लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ ने तुरंत घायलों को एक एक करके बाहर निकाला। वहीं मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और बचाव कार्य में जुट गई। सभी घायलों को उपचार के लिए ग्वालियर रैफर कर दिया गया है। इस दर्दनाक हादसे में दो दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं वहीं 10 लोगों की स्थित गंभीर है।