Mumbai Airport Threat: मुंबई एयरपोर्ट को धमकी भरा ईमेल आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है। शनिवार रात मुंबई एयरपोर्ट को एक धमकी भरा ईमेल मिला। ईमेल में इंडिगो की एक फ्लाइट (Indigo Flight) में बम रखे होने की बात कही गई थी।
इस ईमेल के मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा अलर्ट हो गई। आनन फानन में फ्लाइट में तलाशी अभियान चलाया गया है। लेकिन बम होने का दावा अफवाह निकला।
मुंबई एयरपोर्ट को मिल ईमेल में लिखा गया था कि इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 6045 में बम रखा है। ये फ्लाइट रात में मुंबई से अहमदाबाद जाने वाली थी। ईमेल आने के बाद जांच की गई, लेकिन फ्लाइट में कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद देर रात इंडिगो की इस फ्लइट को अहमदाबाद के लिए रवाना किया गया।
पुलिस (Mumbai Police) ने धमकी भरे ईमेल को बेहद गंभीरता से लिया है और इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां अब इस बात की जांच कर रही है कि ये ईमेल किसने किया और क्यों किया गया।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By