World Wildlife Day: वन्य जीव और वनस्पतियां हमारे जीवन के लिए बहुत जरुरी होती हैं, क्योंकि इनसे हमारे पर्यावरण का संतुलन बना रहता है। इसलिए इन चीजों से लोगों को अवगत कराने और जागरुक बनाने के लिए हर साल 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस मनाया जाता है। नेचर और एनिमल लवर्स के लिए यह एक बड़ा दिन होता है। भारत में भी नेचर और एनिमल लवर्स के लिए कई खास जगह हैं, जिनमें मध्य प्रदेश भी शामिल हैं। मध्य प्रदेश में कई नेशनल पार्क और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी है, जो देखने लायक है। जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश में स्थित नेशनल पार्क और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में आपको कई दुर्लभ प्रजाति के जीव-जंतु देखने को मिल जाएंगे। यहां कि खूबसूरत वादियों में आप जानवरों को देखते हुए वॉक करते हुए नेचर का मजा ले सकते हैं। इसके लिए आप कान्हा किसली, कूनो नेशनल पार्क, नौरादेही, चंबल और गांधी सागर जैसी जगहें जा सकते हैं। नेचुरल और एनिमल लवर्स को कम से कम एक बार जरूर जाना चाहिए।
मध्य प्रदेश के प्रमुख वाइल्ड सेंचुरी
- गांधी सागर वाइल्ड सेंचुरी (Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary)
- नौरादेही वाइल्ड लाइफ सेंचुरी (Nauradehi Wildlife Sanctuary)
- नेशनल चंबल वाइल्ड लाइफ सेंचुरी (National Chambal Wildlife Sanctuary)
- केन घड़ियाल वाइल्ड सेंचुरी (Ken Gharial Wildlife Sanctuary)
- नरसिंहगढ़ वाइल्ड सेंचुरी(Narsinghgarh Wildlife Sanctuary)
और पढ़िए – इलाहाबाद HC ने अतीक के बेटे की जमानत खारिज की, कहा- गवाहों और समाज को खतरा
गांधी सागर वाइल्ड सेंचुरी
मध्यप्रदेश के मालवा कि पश्चिमी सीमाओं और अरावली की पहाड़ियों पर स्थित गांधी सागर वन्य अभयारण्य क्षेत्र को चंबल नदी मध्य प्रदेश के मंदसौर तथा नीमच जिलों की सीमा में विभाजित करती है। अगर आप भी नेचर और एनिमल लवर्स है तो आपको एक बार गांधी सागर वाइल्ड सेंचुरी जरुर जाना चाहिए, क्योंकि यहां पर आपको कई तरह के अनगिनत पौधे मिल जाएंगे। इसके अलावा आपको यहां जानवरों की कई प्रजातियां मिल जाएंगी जिनमें हिरण, मगर मगरमच्छ, सांभर, नीलगाय, तेंदुआ और जंगली कुत्तों की कई प्रजाति देखने को मिलेंगी। यहां सड़क और रेल मार्ग से आया जा सकता है।
नौरादेही वाइल्ड लाइफ सेंचुरी
मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड अंचल में स्थित नौरादेही वाइल्ड लाइफ सेंचुरी मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा वाइल्ड लाइफ सैंचुरी है, जहां एक बार जरुर घूमने जाना चाहिए। नौरादेही वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में कई तरह के जानवर मिलते हैं, जिनमें चार सींग वाले हिरण,भालू,जंगली बिल्लियां, बाघ,भेड़िये,नीलगाय,ग्रे लोमड़ी और तेंदुआ पाए जाते हैं। यहां सुबह से लेकर शाम तक चलने वाली सफारी सबसे बढ़िया होती है। जिससे आप पार्क का हर हिस्सा घूम सकते हैं।
नेशनल चंबल वाइल्ड लाइफ सेंचुरी
ग्वालियर-चंबल अंचल में स्थित नेशनल चंबल वाइल्ड लाइफ सेंचुरी मध्य प्रदेश की खूबसूरत जगह हैं। एनिमल लवर यहां सबसे ज्यादा घूमने आते हैं, क्योंकि यहां अलग-अलग तरह के जानवर और पक्षी देखने को मिलते हैं, जिनमें घड़ियाल यानि मगरमच्छ सबसे अहम हैं। इसके अलावा बाघ, कछुए और हंस भी यहां देखने को मिलते हैं, क्योंकि इसका ज्यादा एरिया चंबल नदी से घिरा हुआ है। इस जगह का सबसे अच्छा व्यू लेने के लिए जंगल और रिवर सफारी का आनंद लिया जा सकता है। यहां आप सड़क और रेल मार्ग से पहुंच सकते हैं, जबकि ग्वालियर हवाई मार्ग से भी पहुंचा जा सकता है।
और पढ़िए – विधायक हरीश चौधरी ने ओबीसी आरक्षण को लेकर कह दी ये बड़ी बात
केन घड़ियाल वाइल्ड सेंचुरी
केन घड़ियाल वाइल्ड सेंचुरी भी मध्य प्रदेश की खूबसूरत जगह है, यहां आपको प्राकृति का बहुत सुंदर नजारा देखने को मिलता है। अगर लंबी पैदल यात्रा करना पसंद करते हैं, तो वॉकिंग के लिए यह स्थान सबसे शानदार है। यहां आप बेहद करीब से जानवरों को देख सकते हैं, जहां आपको घड़ियाल, चिंकारा, नीलगाय, हिरण, भेड़िये, सियार और मोर की कई प्रजातियां देखने को मिलेगी।
नरसिंहगढ़ वाइल्ड सेंचुरी
एनिमल लवर के लिए यह प्लेस भी बहुत अच्छा है। यहां पर आपको कई अलग-अलग जानवर और पक्षी देखने को मिलते हैं। क्योंकि इसे मालवा का कश्मीर भी कहा जाता है। यहां आपको एक बार जरुर आना चाहिए। क्योंकि नरसिंहगढ़ वाइल्ड सेंचुरी आने से आपको एक बार दुनिया की सबसे खूबसूरत इस वाइल्ड सेंचुरी को देखने का मौका मिलेगा। आप यहां जंगली जानवरों और पक्षियों की लगभग 140 प्रजातियां देख सकते हैं। तो एक बार यहां जरूर घूमना चाहिए।