---विज्ञापन---

Vidisha News: 24 घंटे बाद जिदंगी की जंग हारा लोकेश; सीएम ने जताया दुख, आर्थिक मदद का ऐलान

Vidisha News: विदिशा में बोरवेल में गिरे 7 साल के बच्चे को बचाया नहीं जा सका। NDRF की टीम ने करीब 24 घंटे के रेस्क्यू के बाद उसे बाहर निकाला। टीम बच्चे को लेकर लटेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और उसे ICU में ले जाया गया, यहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Mar 15, 2023 16:56
Share :
Vidisha News

Vidisha News: विदिशा में बोरवेल में गिरे 7 साल के बच्चे को बचाया नहीं जा सका। NDRF की टीम ने करीब 24 घंटे के रेस्क्यू के बाद उसे बाहर निकाला। टीम बच्चे को लेकर लटेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और उसे ICU में ले जाया गया, यहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।

इससे पहले बोरवेल में गिरे मासूम को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। मासूम मंगलवार सुबह 11 बजे बोरवेल में गिरा था। रातभर बोरवेल के पास गड्ढे की खुदाई की गई। गड्ढे के अलावा 5 फीट की सुंरग बनाकर बच्चे को निकाला गया। बच्चे को निकालते ही एंबुलेंस में लटेरी के अस्पताल ले जाया गया।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – राजस्थान के कोटा में NEET-UG की तैयारी कर रही छात्रा ने लगाई फांसी, परिवारवालों ने लगाए गंभीर आरोप

पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मंगलवार सुबह 11.30 बजे से रेस्क्यू में जुटी थी। घटना जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर सुबह करीब 11 बजे लटेरी में हुई। 60 फीट गहरे बोरवेल में मासूम 43 फीट की उंचाई पर फंसा था। बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बोर के समानांतर 50 फीट खुदाई की गई।

और पढ़िए – Bihar Board 12th Result 2023 Live: ये रहा वो एकमात्र लिंक, जिसमें जारी होगा BSEB 12वीं का परिणाम, डेट कन्फर्म!

सीएम ने ट्वीट कर घटना पर जताया दुख

घटनास्थल पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और लटेरी एसडीएम हर्षल चौधरी मौजूद हैं। अधिकारियों की मानें तो मासूम 45 फीट पर फंसा हुआ है। 12 से 13 फीट तक और खुदाई होनी है। इसके बाद 5 फीट की टनल बनाकर बच्चे को निकाला जाएगा।

मामले को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि विदिशा जिले की लटेरी तहसील के खेरखड़ी गांव में 7 वर्षीय मासूम के बोरवेल में गिरने की घटना दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, और उनके सतत संपर्क में हूं। रेस्क्यू टीम बच्चे को सुरक्षित बचाने हेतु प्रयासरत है। मासूम की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 15, 2023 01:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें