BSEB 12th result 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि कक्षा 12 या इंटरमीडिएट की अंतिम परीक्षा 2023 के परिणाम इस सप्ताह के अंत तक घोषित किए जा सकते हैं। घोषित होने पर, छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपने स्कोर चेक कर सकते हैं।
बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2023 की तारीख और समय की घोषणा बोर्ड द्वारा सोशल मीडिया पर कम से कम एक दिन पहले की जाएगी। इंटर फाइनल परीक्षा की 96 लाख से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन कार्य अब समाप्त हो चुका है। इस साल, लगभग 13.18 लाख छात्रों ने बिहार में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में इंटर की अंतिम परीक्षा दी।
इस तरह से मिलेगी मार्कशीट
बीएसईबी परिणाम, पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम आदि की घोषणा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद स्कोर चेक करने का लिंक बोर्ड की वेबसाइट पर एक्टिवेट हो जाएगा। परिणाम के दिन छात्रों को ई-मार्कशीट मिलेगी और बाद में स्कूलों द्वारा फिजिकल कॉपी बाटी जाएंगी।
और पढ़िए – NIOS Admit Card 2023: 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डाउनलोड लिंक
20 मार्च को जारी हो सकता है परिणाम
आपको बता दें कि हालांकि बिहार बोर्ड की तरफ से नतीजे की तारीख को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है। इंटर का मूल्यांकन 5 मार्च को खत्म हो गया है। अभी बिहार बोर्ड 10वीं की कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है, मूल्यांकन 12 मार्च तक चलेगा, इसके बाद 20 मार्च के बाद बिहार बोर्ड कभी इंटर या मैट्रिक के नतीजे जारी कर देगा।
Bihar Board 12th Result 2023: ऐसे कर पाएंगे चेक
- सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाए।
- आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना रोल कोड और रोल नंबर सबमिट करें।
- सबमिट का बटन क्लिक करने के बाद नए पेज पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
- अब आप अपना रिजल्ट देख सकते है।
- इसके बाद भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर लें या फिर प्रिंट आउट निकलवा लें।
पासिंग मार्क्स
बिहार बोर्ड 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों का परिणाम जल्द जारी कर सकता है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। साथ ही बता दें कि भाषा विषयों को छोड़कर जिसमें 30% उत्तीर्ण अंक पास होने के लिए चाहिए।
और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By