Union Budget 2023: विपिन श्रीवास्तव। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश किया, जिसमें उन्होंने कई बड़े ऐलान किया है, बजट को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों, किसानों और महिलाओं के उत्थान वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने सभी वर्गों को राहत दी है। यह बजट देश के लिए बहुत फायदेमंद बजट होगा।
पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
सीएम शिवराज ने बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। सीएम ने कहा कि ‘मैं ऐसे बजट के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्यप्रदेश की 8.50 करोड़ जनता की ओर से अभिनंदन करता हूं और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को भी बहुत-बहुत बधाई देता हूं।’
और पढ़िए – CM गहलोत ने किराेड़ी लाल पर साधा निशाना, कहा- हमारे कुछ नेता तो छात्रों को भड़काते हैं
#AmritKaalBudget प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के संकल्प आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को पूरा करने वाला बजट है। यह बजट वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण का बजट है। यह बजट सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी है। इसमें समाज के हर वर्ग का कल्याण निहित है। pic.twitter.com/A714ukZQ6i
---विज्ञापन---— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) February 1, 2023
यह गरीब कल्याण का बजट है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘यह गरीब कल्याण का बजट है। यह किसानों के उत्थान का बजट है। यह माताओं, बहनों, बेटियों को आगे बढ़ाने वाला, मध्यमवर्ग को सशक्त करने वाला बजट है। 7 लाख रुपए तक की आय टैक्स फ्री की गई है। यह कमजोर वर्गों के कल्याण का बजट है। यह नौजवानों का बजट है। आजादी के अमृतकाल में पीएम मोदी के संकल्प आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को पूरा करने वाला बजट है। यह बजट वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण का बजट है। यह बजट सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी है। इसमें समाज के हर वर्ग का कल्याण निहित है।’
मैं ऐसे बजट के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का मध्यप्रदेश की 8.50 करोड़ जनता की ओर से अभिनंदन करता हूं और केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman जी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। #AmritKaalBudget
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) February 1, 2023
वहीं बजट में आदिवासी वर्ग पर भी फोकस किया गया है, जिस पर सीएम शिवराज ने खुशी जताई है, उन्होंने कहा कि ‘मुझे खुशी है कि जनजातीय विद्यार्थियों के जीवन में इस निर्णय से अभूतपूर्व परिवर्तन आयेगा। इससे देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश के मेरे जनजातीय बेटे-बेटियों के जीवन को एक नई दिशा मिलेगी।’
सीएम शिवराज का कहना है कि इस बजट से सभी को फायदा होगा, जिस तरह से बजट पेश किया गया है, उससे नौकरियों के अवसर पैदा होंगे। क्योंकि यह सरकार राष्ट्र के हित में फैसला लेने वाली सरकार हैं। बता दें कि बजट से हर वर्ग को बड़ी उम्मीदें थी।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें