---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

8 महीने से गायब शख्स का मिला जला हुआ कंकाल, ऐसे हुआ खुलासा

मध्य प्रदेश उमरिया जिले के सुजियारी पहाड़ी पर 8 महीने से गायब व्यक्ति का जला हुआ कंकाल मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने FIR दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। पढ़ें उमरिया से संजय विश्वकर्मा की रिपोर्ट...

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: May 22, 2025 15:43
Umaria News

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से लगातार एक के बाद एक दिल दहला देने वाले मामले सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही उमरिया के एक जंगल में दो लोगों की लाश मिली थी। अभी पुलिस उस मामले की जांच कर ही रही थी कि इसी बीच पहाड़ी पर एक जला हुआ कंकाल मिला है। इस कंकाल के पास एक कंबल और एक जला हुआ कपड़ा भी मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और FIR दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

---विज्ञापन---

पहाड़ी पर जला हुआ कंकाल

यह मामला उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम कौड़िया क्षेत्र का है। यहां ग्राम कौड़िया की सुजियारी पहाड़ी के ऊपर पत्थर के खोह में एक जला हुआ कंकाल मिलने से पूरे इलाके में खलबली मच गई। इसके अलावा पहाड़ी के कुछ पत्थरों में खून लगा हुआ देखा गया है। साथ ही घटनास्थल पर कंकाल से थोड़ी दूर पर एक कंबल और एक जला हुआ कपड़ा भी मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल के पास पड़े हुए जूते, गमछे और घर की चाबी के जरिए कंकाल की शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया।

यह भी पढ़ें: ‘मेरी पत्नी लव जिहाद के चंगुल में…’, इंदौर में रोते हुए पति ने खा लिया जहर

8 महीने से लापता था शख्स

पुलिस के अनुसार, परिजनों के द्वारा इस जले हुए कंकाल की पहचान कालू प्रसाद यादव के पिता भोला यादव (65) के रूप में हुई है, जो कौड़िया के रहने वाले हैं। इस कंकाल की पहचान को लेकर टीआई चंदिया ज्योति शुक्ला का कहना है कि कंकाल की DNA रिपोर्ट के बाद ही पुष्टि हो पाएगी। परिजनों ने बताया कि भोला यादव 8 महीने से लापता थे। परिजनों ने गांव, आसपास के क्षेत्र और रिश्तेदारी में पता करने के बाद जब उनका कोई पता नहीं चला, तब चंदिया थाने में 17 नवंबर 2024 को गुमशुदगी रिपोर्ट करवाई थी।

First published on: May 22, 2025 03:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें