---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

उज्जैन: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भिड़े पुजारी और महंत, गाली गलौज और हाथापाई का वीडियो वायरल

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार को एक बेहद चौंकाने वाली घटना हुई. मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर के गर्भगृह में पुजारी महेश शर्मा और नाथ संप्रदाय के महंत महावीरनाथ के बीच विवाद हो गया. विवाद ड्रेस कोड और पगड़ी उतारने को लेकर हुआ. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 22, 2025 19:23

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार को एक बेहद चौंकाने वाली घटना हुई. मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर के गर्भगृह में पुजारी महेश शर्मा और नाथ संप्रदाय के महंत महावीरनाथ के बीच विवाद हो गया. विवाद ड्रेस कोड और पगड़ी उतारने को लेकर हुआ. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया.

जानकारी के मुताबिक ऋणमुक्तेश्वर मंदिर के महंत महावीरनाथ, गोरखपुर से आए महंत शंकरनाथ महाराज के साथ सुबह सवा आठ बजे दर्शन पूजन के लिए महाकाल मंदिर पहुंचे थे. गर्भगृह में प्रवेश के समय मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने उनसे कहा कि वे ड्रेस कोड का पालन करें और पगड़ी उतारें. इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई.

---विज्ञापन---

ड्रेस कोड को लेकर हुआ विवाद

मिली जानकारी के अनुसार, महंत महावीरनाथ ने आरोप लगाया कि पुजारी महेश शर्मा सभी श्रद्धालुओं को परेशान करते हैं. उन्होंने बताया कि उनके साथ आए महंत हार्ट पेशेंट हैं, फिर भी उनसे पगड़ी और कपड़े उतरवाए गए. महंत ने कहा कि वे कलेक्टर को ज्ञापन देकर महेश शर्मा को मंदिर से हटाने की मांग करेंगे.

यह भी पढ़ें UPI पेमेंट फेल होने पर यात्री को पीटने वाले वेंडर की पहचान, जबलपुर रेलवे ने लिया कड़ा एक्शन

---विज्ञापन---

पुजारी ने भी रखा अपना पक्ष

वहीं पुजारी महेश शर्मा ने कहा कि महावीरनाथ मंदिर की मर्यादा तोड़ते हैं. गर्भगृह में सहायक प्रशासक जल चढ़वा रहे थे, तभी उन्होंने वहां अनुचित शब्दों का प्रयोग किया. पुजारी ने कहा कि मंदिर में प्रवेश के लिए एक तय ड्रेस कोड है, जिसका पालन सभी को करना चाहिए.

First published on: Oct 22, 2025 06:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.